
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीबीएससी बोर्ड टाॅपर दिव्यांशी जैन से की फोन पर बात
लखनऊ, Defense Minister Rajnath Singh ने CBSE बोर्ड इण्टर परीक्षा की टाॅपर लखनऊ की बेटी दिव्यांशी जैन से फोन पर बात कर शत प्रतिशत अंक अंर्जित करने पर बधाई दी और सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा मार्गदर्शन देने वाले माता-पिता एवं गुरूजनों को भी शुभकामनायें दीं। Navyug Radians की छात्रा एवं गुलाटी वाली गली, बशीरतगंज निवासी दिव्यांशी जैन ने सीबीएससी इण्टर की परीक्षा में 600 में से 600 अंक अर्जित कर पिता राजेश जैन और माता सीमा जैन का मान बढ़ाया है। बशीरतगंज की पार्षद शशि गुप्ता ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से पुष्पगुच्छ भेंटकर दिव्यांशी को बधाई दी। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने भी दिव्यांशी जैन को बधाई एवं शुभकामनायें दीं।
इसे भी पढ़े : विकास दुबे के साथ पुलिस के हथियारों को लूटने वाला शशिकांत पांडे गिरफ्तार
इसे भी पढ़े : see video : कोरोना महामारी सभी थानों को किया जा रहा सेनेटाइज
इसे भी पढ़े : see video : जलशक्ति मंत्री डॉ० महेंद्र सिंह ने दिया यह बयान
Published on:
14 Jul 2020 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
