
हत्यारोपी गजानन ने बाराबंकी में किया सरेंडर
Delivery Boy Murder: डिलीवरी ब्वॉय हत्याकांड के आरोपी गजानन ने बाराबंकी में सरेंडर कर दिया है। अभी तक पुलिस उसे मुंबई में खोज रही थी।
चिनहट पुलिस ने हत्या के बाद गजानन की लोकेशन मुंबई में होने का दावा किया था। यह जानकारी देते हुए कि वह वारदात के बाद वहीं पर भागकर चला गया था जबकि पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। वहीं दूसरी ओर सह-आरोपी आकाश की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी का दावा किया गया था, जिसके लिए अधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी।
गोरखपुर के उरूवा सहुआपार गांव का रहने वाला गजानन अपने साथी शिवम के मोबाइल से फ्लिपकार्ट से दो मोबाइल ऑर्डर किए थे। जब डिलीवरी ब्वॉय भरत कुमार सतरिख में डिलीवरी देने आया, तो गजानन ने उससे मोबाइल लूट लिया और आकाश के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने भरत का शव एक बैग में डालकर इंदिरा नहर में फेंक दिया। आकाश को घटना के बाद गिरफ्तार किया गया और उसे जेल भेज दिया गया।
गजानन को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में अर्जी दायर की जाएगी ताकि हत्या के मामले में उससे पूछताछ की जा सके। -शशांक सिंह, पुलिस उपायुक्त
Published on:
03 Oct 2024 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
