25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के माफियाओं का हो रहा सफाया: ब्रजेश पाठक

अपराध और अपराधियों का साथ देने वालों पर भी होगी कार्रवाई, कानून से ऊपर कोई नहीं, भाजपा सरकार ने बनाया भयमुक्त समाज

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 13, 2023

भयमुक्त प्रदेश होगा, वादा किया पूरा

भयमुक्त प्रदेश होगा, वादा किया पूरा

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी से माफियाओं का सफाया होगा। अपराधियों का साथ देने वालों पर भी कठोर कार्रवाई होगी। कानून से ऊपर कोई नहीं है। मौजूदा समय में प्रदेश के ज्यादातर माफिया घुटनों पर आ चुके हैं। अपराधियों को सजा दिलाने वाले राज्यों में यूपी देश में नम्बर एक पर है।

यह भी पढ़ें: Video: असद और गुलाम के एनकाउंटर पर बोले ADG STF अमिताभ यश

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी बधाई

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और आरोपी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने बृहस्पतिवार को झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एसटीएफ को बधाई दी। डिप्टी सीएम ने कहा कि अपराध व अपराधियों के लिए यूपी में कोई भी जगह नहीं बची है। ज्यादातर अपराधियों का सफाया हो चुका है। जो बचे हैं, वे सलाखों के पीछे हैं।

यह भी पढ़ें: Video: सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और कॉलेजों के लिए जारी हुई कोरोना गाइडलाइन

भयमुक्त प्रदेश होगा, वादा किया पूरा

प्रदेश सरकार ने 2017 में जनता से भयमुक्त वातावरण मुहैया कराने का वादा किया था। सरकार अपना वादा पूरा करने की दिशा में प्रयास कर रही है। पुलिस कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई कर रही है। माफियाओं को अदालत के माध्यम से सजा दिलाई जा रही है। पुलिस अपना काम ईमानदारी और बिना किसी भेदभाव के कर रही है।

यह भी पढ़ें: Lucknow Nagar Nikay Chunav : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव मेयर पद की दौड़ में

पूर्व की सरकारों ने एक जिला एक माफिया दिया

डिप्टी सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने एक जिला एक माफिया दिया, जो समाज के लिए लगातार खतरा बने थे। भाजपा सरकार विकास को तरजीह दे रही है। माफियाओं को मिटा रही है। डबल इंजन सरकार ने एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज का तोहफा दिया ताकि समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मुहैया कराई जा सकें।
--