
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखनऊ के खाटू श्याम मंदिर में स्वच्छता सेवा श्रमदान कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वृक्षारोपण किया।
Swachhata Hi Seva Campaign: गांधी जयंती से एक दिन पहले केंद्र सरकार देशभर में स्वच्छता अभियान मना रही है। इस मौके पर आज देश भर मे बीजेपी के नेता स्वच्छता अभियान में भाग ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखनऊ के खाटू श्याम मंदिर पहुंचे। वहां पर उन्होंने पहले दीवारों को साफ किया, बाद में पेंटिंग की।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ANI से बात करते हुए कहा, "पीएम मोदी के आह्वान पर पूरे देश में महात्मा गांधी के जयंती के एक दिन पहले से ही स्वच्छता मिशन तेजी के साथ चल रहा है। लखनऊ में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए हैं।"
इससे पहले ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के माल एवेन्यू में 'स्वच्छ भारत अभियान’ संकल्प की दिशा में नगर निगम के स्वच्छता दूतों को सम्मानित किया।
सीएम योगी ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में लिया हिस्सा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को सीतापुर के नैमिषारण्य पहुंचे। वहां पर उन्होंने श्री ललिता देवी मंदिर में पूजा- अर्चना की। सीएम योगी ने सीतापुर में ही 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में शामिल हुए और झाड़ू लगाकर स्वच्छता में श्रमदान दिया। इसके अलावा प्रदेश वासियों को लखनऊ से नैमिषारण्य के बीच इलेक्ट्रिक बस की सौगात दी है।
भूपेंद्र चौधरी ने सड़क पर चलाया झाड़ू
इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने 'कचरा मुक्त भारत-स्वच्छ भारत' अभियान के तहत सफाई अभियान में हिस्सा लिया और दूसरे नेताओं संग सड़क पर झाड़ू लगाया।
पीएम मोदी ? ने भाग लेने के लिए की थी अपील
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारत की स्वच्छता देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसमें जनभागीदारी बहुत ही अहम है। यही वजह है कि पार्टी के नेता भी स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। देश के कई जगहों से स्वच्छता अभियान की तस्वीरें सामने आई हैं।
इस स्वच्छता अभियान में गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, भपेंद्र चौधरी, देवेंद्र फडणवीस समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
Updated on:
01 Oct 2023 02:16 pm
Published on:
01 Oct 2023 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
