13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Janmashtami 2023: श्री कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर DGP सख्त, कुछ इस तरह करनी होंगी तैयारियां

Janmashtami 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसी निर्देश को लेकर DGP ने कई अन्य निर्देश जारी किए।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Sep 02, 2023

dgp issued instructions on janmashtami and chehallum in uttar pradesh

हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। इसी निर्देश को लेकर DGP ने कई अन्य निर्देश जारी किए। दरअसल राज्य में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लगभग 1256 शोभायात्राएं निकाले जाने की बात कही गई है। ऐसे में इन शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन को शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

DGP विजय कुमार ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम के दौरा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक कर अहम निर्देश दिए हैं। इस वीडियों कॉन्सफ्रेसिंग के दौरान मुख्यालय से विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, महानिदेशक के जीएसओ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

दोनों त्योहारों को लेकर ये हैं निर्देश
DGP विजय कुमार ने वीडियों कॉन्सफ्रेसिंग के दौरान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर निकाले जाने वाले शोभायात्रा और जुलूस के संबंध में कुछ आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में जन्माष्टमी के आयोजन स्थलों और जुलूसों को सूचीबद्ध कर योजनाबद्ध तरीके से पुलिस व्यवस्था चाकचौबंद की जाए और साथ ही साथ चेहल्लुम के जुलूस और अन्य आयोजन से सम्बन्धित अखाड़ों को सूचीबद्ध कर आयोजकों से चर्चा कर ली जाए।

विवाद होने पर जल्द हो निपटारा
जिन-जिन जगहों पर विवाद की स्थिति बने वहां जल्दी निपटारा करवाया जा सके, जहाँ पहले विवाद हुए हैं उन स्थानों पर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को अभी से स्थिति का जायजा लेने और विवाद को सुलझाने की कार्यवाही की जाए। छोटी से छोटी समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए समुचित और तुरंत रिस्पांस किया जाए।

सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी
DGP ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शोभा यात्रा और जुलूस के नए रास्तों और नई परम्परा की अनुमति बिल्कुल नहीं दी जाए। असामाजिक और साम्प्रदायिक तत्वों की सूची को तैयार कर कड़ी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। शोभा यात्रा और जलूस के मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करा दिए जाएं। इसके साथ ही शोभा यात्रा के दौरान कार्यक्रमों की समुचित वीडियोग्राफी करायी जाए। सीसीटीवी कैमरों को एक्टिव करने के साथ ही ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाए।