
‘जो तुमको हो पसंद, वही बात कहेंगे’ लिखते हुए प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर डिजिटल मीडिया नीति पर सरकार को घेरने की कोशिश की है। प्रियंका गांधी के साथ-साथ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और AIMIM नेता ओवैसी ने भी तंज कसा है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार की नई डिजिटल नीति पर सवाल किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘जो तुमको हो पसंद, वही बात कहेंगे’ पर लिखते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की। प्रियंका गांधी ने 'एक्स' पर लिखा, ‘जो तुमको हो पसंद, वही बात कहेंगे, तुम दिन को अगर रात कहो, रात कहेंगे। सरकार की सोशल मीडिया नीति में न्याय मांग रही महिलाओं की आवाजें किस श्रेणी में आएंगी? 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले में उठने वाले सवाल किस श्रेणी में आएंगे’?
डिजिटल मीडिया नीति को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि यह भ्रष्टाचार का एक नया तरीका है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, “हम बांट रहे हैं दाने, गाओ हमारे गाने, जेल तुम्हारा घर है, अगर हुए बेगाने! यही है उप्र की भाजपा सरकार की नयी सोशल मीडिया पॉलिसी का सच। ये तरफदारी के लिए दी जाने वाली भाजपाई घूस है”।
आपको बता दें कि योगी सरकार ने नई डिजिटल मीडिया नीति की घोषणा की है। इस नीति में किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को ऑनलाइन प्रसारित करने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। राज्य सरकार फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर इनके अकाउंट धारकों और प्रभावशाली व्यक्तियों को उनके फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स के आधार पर हर महीने आठ लाख रुपये से लेकर दो लाख तक का भुगतान करेगी।
Updated on:
30 Aug 2024 04:59 pm
Published on:
29 Aug 2024 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
