15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवर की शादी में इस सिंगर के गाने पर थिरकीं डिंपल भाभी

आदित्य की भाभी डिंपल यादव ने इस सेरेमनी में जमकर डांस किया

2 min read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Mar 09, 2016

dimple

dimple

लखनऊ.
मुलायम सिंह के भांजे और शिवपाल यादव के बेटे आदित्य की शादी की संगीत सेरेमनी में जमकर डांस और मौज-मस्ती हुई। आदित्य की भाभी डिंपल यादव ने इस सेरेमनी में जमकर ठुमके लगाए और अपने साथ आदित्य की मां सरला, बहन अनुभा, भाभी मृदुला को भी डांस करने पर मजबूर कर दियाल। आमतौर पर शांत रहने वालीं डिपंल यादव ने इस समारोह में जमकर डांसिंग मूव्स दिखाए। इस दौरान एक चेहरा और था जिसकी चर्चा चारों और थी। वह कोई और नहीं बल्कि मशहूर सिंगर कनिका कपूर थीं। कनिका ने एक के बाद एक हिट गाने गाकर आदित्य की संगीत सेरेमनी में चार चांद लगा दिए।


उन्होंने इस दौरान तूने मारी एंट्री..., देसी लुक..., चिटियां कलाइयां... समेत कई गाने गाए। कनिका की परफॉर्मेंस ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस परफॉर्मेंस के बाद कनिका ने ट्विटर पर सीएम अखिलेश यादव और डिंपल यादव के साथ फोटो भी शेयर की और साथ ही यादव परिवार को बधाई दी।




यूपी की हैं कनिका कपूर


खास बात यह है कि कनिका यूपी की ही रहने वाली हैं। राजधानी लखनऊ की कनिका का अपने शहर से बेहद लगाव है। वे बीते दिनों जब लखनऊ में परफॉर्म करने आईं तो उन्होंने कहा कि वे यहां के म्यूजिक को इंटरनैशनल लेवल पर ले जाने के प्रयास में इन दिनों व्यस्त हैं।



वहीं इंग्लैंड में मोदी के स्वागत के लिए यूरोप इंडियन फोरम की ओर से ऑर्गनाइज किया गए प्रोग्राम में कनिका ने इंडिया-यूके की दोस्ती को डेडीकेटड गाना हैलो नमस्ते गाया था। कनिका के मुताबिक अपने देश के पीएम के सामने परफॉर्म करना किसी भी सिंगर के लिए गर्व की बात होती है। वे बेहद खुश हैं कि उन्हें ये मौका मिला।


ये भी पढ़ें

image