मुलायम सिंह के भांजे और शिवपाल यादव के बेटे आदित्य की शादी की संगीत सेरेमनी में जमकर डांस और मौज-मस्ती हुई। आदित्य की भाभी डिंपल यादव ने इस सेरेमनी में जमकर ठुमके लगाए और अपने साथ आदित्य की मां सरला, बहन अनुभा, भाभी मृदुला को भी डांस करने पर मजबूर कर दियाल। आमतौर पर शांत रहने वालीं डिपंल यादव ने इस समारोह में जमकर डांसिंग मूव्स दिखाए। इस दौरान एक चेहरा और था जिसकी चर्चा चारों और थी। वह कोई और नहीं बल्कि मशहूर सिंगर कनिका कपूर थीं। कनिका ने एक के बाद एक हिट गाने गाकर आदित्य की संगीत सेरेमनी में चार चांद लगा दिए।