
लोकसभा से सपा सांसद डिंपल यादव को सस्पेंड कर दिया गया है।
49 MP Suspended: शीतकालीन सत्र के दौरान संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर सदन में विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी है। मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर 49 सांसदों को सस्पेंड किया गया है। इनमें से 41 सांसद लोकसभा और 8 सांसद राज्यसभा के हैं। सस्पेंड किए गए सांसदों में मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव भी हैं। अब तक कुल मिलाकर 141 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है।
बता दें कि 18 दिसंबर, 2023 को संसद के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन लोकसभा और राज्यसभा से कुल 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। इनमें से 33 सांसद लोकसभा और 45 राज्यसभा से थे। वही, पिछले हफ्ते 14 सांसदों को सस्पेंड किया गया था, जिसमें 1 राज्यसभा और 13 लोकसभा के सांसद थे।
डिंपल समेत इन सांसदों को किया गया सस्पेंड
लोकसभा की कार्रवाई को बाधित करने और सिंहासन की तरफ गलत आचरण के आरोप में कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, शशि थरूर, बीएसपी से (निष्कासित) दानिश अली, एनसीपी की सुप्रिया सुले, सपा सांसद एसटी हसन, टीएमसी सांसद माला रॉय, सपा सांसद डिंपल यादव और आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू को सस्पेंड किया गया है। इस बात की जानकारी कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दी है।
141 सांसद हो चुके हैं निलंबित
लोकसभा से आज 41 सांसदों को निलंबित किया गया है। इसके अलावा आठ राज्यसभा सांसदों को भी सस्पेंड किया गया है. इसके साथ ही अबतक 141 सांसदों पर एक्शन लिया जा चुका है। 18 दिसंबर तक संसद के कुल 92 सांसद सस्पेंड थे। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वे सदन में तख्तियां लाकर देश की जनता का अपमान कर रहे हैं। हाल के चुनावों में मिली हार के बाद वो हताश हैं।
यदि उनका यही व्यवहार जारी रहा तो वे अगले चुनाव के बाद वापस नहीं आएंगे। ये फैसला हो चुका था कि वे सदन में नहीं आएंगे। ये स्पीकर के सामने तय हुआ था। इसके साथ ही लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
Updated on:
19 Dec 2023 01:37 pm
Published on:
19 Dec 2023 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
