11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अच्छी खबर: यूपी से सीधे मिलेगी कुल्लू, मनाली और मंडी के लिए बस, उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के बीच 20 सालों के लिए समझौता

उत्तर प्रदेश के लोग अब बसों के बैठकर हिमाचल की हसीन वादियों का सफर कर सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
अच्छी खबर: यूपी से सीधे मिलेगी कुल्लू, मनाली और मंडी के लिए बस, उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के बीच 20 सालों के लिए समझौता

अच्छी खबर: यूपी से सीधे मिलेगी कुल्लू, मनाली और मंडी के लिए बस, उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के बीच 20 सालों के लिए समझौता

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लोग अब बसों के बैठकर हिमाचल की हसीन वादियों का सफर कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के बीच 20 सालों के लिए पारस्परिक परिवहन समझौता हुआ है, जिसके जरिये दोनों प्रदेशों के बीच बसों का डायरेक्ट संचालन होगा। यूपी परिवहन विभाग की 67 बसें प्रतिदिन हिमाचल के 19 मार्गों पर संचालित की जाएंगी।

गर्मियों में पहाड़ी शहरों की सैर अब आसान और सस्ती होगी। यूपी के पर्यटकों को अब हिमाचल के लिए दिल्ली या चंडीगढ़ से बस नहीं पकड़ना पड़ेगा। यूपी से ही हिमाचल के 19 मार्गों पर प्रतिदिन 67 बसों का संचालन किया जाएगा, जो हिमाचल राज्‍य में 3594 किलोमीटर का सफर प्रतिदिन तय करेंगी। वहीं, हिमाचल से यूपी के 27 मार्गों पर प्रतिदिन 70 बसों का संचालन किया जाएगा, जो यूपी के अंदर 3238 किलोमीटर का सफर तय करेंगी। हालांकि, किन शहरों से हिमाचल के लिए बस चलेगी, इस पर अभी फैसला नहीं आया है।

20 सालों के लिए समझौता

उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के बीच बसों के संचालन को लेकर पहली बार 6 मई 1985 को पारस्‍परिक समझौता हुआ था, जिसके समाप्‍त होने के बाद दोनों राज्‍यों के बीच 20 सालों के लिए दोबारा समझौता हुआ है। पहले यूपी राज्‍य सड़क परिवहन निगम की बसें हिमाचल प्रदेश के 10 मार्गों पर प्रतिदिन 46 बसें संचालित होती थी, जो अब बढ़ाकर 19 मार्गों पर 67 बसें कर दी गई हैं। इसी तरह हिमाचल पथ परिवहन की 70 बसें यूपी के 27 मार्गों पर प्रतिदिन संचालित होंगी।

ये भी पढ़ें: फोर व्हीलर में एयरबैग लगवाना अनिवार्य, जानिए नए नियम के बारे में सबकुछ

ये भी पढ़ें: राज्य मे खुलेगा देश का पहला थ्री डी तकनीक वाला वर्चुअल एग्जीबिशन मॉल, इस तरह से होगा काम