29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषक एक्सप्रेस में गंदे कंबल से यात्रियों की तबीयत बिगड़ी, आधे घंटे तक रुकी रही ट्रेन

कृषक एक्सप्रेस में गंदे कंबल से यात्रियों की तबियत खराब हो गई। जिससे ट्रेन को बादशाहनगर में करीब आधे घंटे तक रोका गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Jan 11, 2023

krishak.jpg

लखनऊ से वाराणसी सिटी जाने वाली 15008 कृषक एक्सप्रेस में यात्रियों की तबियत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि यात्रियों की तबियत ट्रेन में दिए गए गंदे कंबल की वजह से हुई है।

गंदे कंबल से यात्रियों की तबियत खराब
ट्रेन के एसी के कोच बी-5 में यात्रियों को कंबल दिया गया था। ट्रेन जैसे ही लखनऊ जंक्शन से रवाना हुई, कोच बी-5 में बैठे यात्रियों ने कंबल से बदबू आने की शिकायत की। इसके बाद रेलवेकर्मियों ने कंबल को बदल दिया। ट्रेन जैसे ही बादशाहनगर स्टेशन पहुंची, यात्रियों को उल्टियां होने लगी। इससे ट्रेन में बैठे 3 यात्रियों की तबियत खराब हो गई।

यह भी पढ़ें-कानपुर पहुंचने वाली 68 ट्रेनें लेट रहीं, 29 बसें हुईं रद्द

आधे घंटे तक रुकी रही ट्रेन
तबियत ख़राब होने पर ट्रेन को जल्दबाजी में स्टेशन पर रोका गया। स्टेशन पर मौजूद मेडिकल टीम को बुलाया गया। सूचना मिलते ही बादशाहनगर रेलवे अस्पताल की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तीनों यात्रियों का चेकअप किया।

यात्रियों ने बताया कि कंबल से बदबू आ रही थी। जिससे उल्टियां शुरू हो गई। दवा लेने के कुछ देर बाद जब तबीयत सामान्य हुई तो ट्रेन दोबारा चली। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेन बादशाहनगर स्टेशन पर रुकी रही। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया, "यात्रियों के पूरी तरह संतुष्ट हो जाने के बाद ही ट्रेन को रवाना किया गया।”