12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Disaster Alert:तीन मार्च तक विशेष अलर्ट जारी, सैलानियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के आदेश

Disaster Alert:बर्फबारी और एवलांच की आशंका को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने पर्वतीय जिलों के लिए विशेष अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी ने तीन मार्च को कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान भी जारी किया है। इधर, सीएम ने ऊंचाई वाले इलाकों में पहुंचे सैलानियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के आदेश दिए हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 02, 2025

Disaster Management Department in Uttarakhand has issued high alert till March 3

आपदा प्रबंधन विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में तीन मार्च तक अलर्ट जारी किया है

Disaster Alert:मौसम के बिगड़े हालात को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने तीन मार्च तक के लिए उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन के मुताबिक सभी जिलों के डीएम को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। एवलांच के प्रति संवेदनशील क्षेत्र और पूर्व में जिन क्षेत्रों में एवलांच आ चुके हैं, वहां पर विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है। उन्होंने 2000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पर्यटकों, ट्रेकिंग करने आ रहे सैलानियों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने को कहा है। इधर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भी भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। उन्होंने एवलांच की संभावनाओं के मद्देनजर औली, हर्षिल आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों के होटलों और रिजॉर्ट में रह रहे सैलानियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सैलानियों से अगले तीन दिन इन क्षेत्रों में यात्रा न करने की अपील की है। साथ ही प्रशासन को एहतियात बरतने को कहा है।

ये एडवाइजरी हुई है जारी

असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनी के दौरान पर्यटकों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी

 दिन व रात दोनों में अपने नजदीकी क्षेत्रों में गिर रही बर्फ / हिमस्खलन की जानकारी मौसम विज्ञान केन्द्र की वेबसाइट से ली जाए।

 बर्फीले क्षेत्रों में आवागमन के दौरान बर्फ के फिसलने पर नजर बनाये रखें।

 अतिवृष्टि, बर्फबारी से रास्ते बंद होने पर उसे तत्काल खुलवाने का प्रयास किया जाए।

किसी भी घटना की सूचना 0135-2710335, 0135-2710334 टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर दें।

ये भी पढ़ें-Uttarakhand Avalanche:बर्फ में दबे चार श्रमिकों की मौत, पांच की तलाश जारी

कल-परसों बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में कल और परसों दो दिन बारिश-बर्फबारी व आकाशीय बिजली कड़कने का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक कल चम्पावत और यूएस नगर जिले को छोड़ पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। कल पांच जिलों में वज्रपाल का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा चार मार्च को भी गढ़वाल मंडल के समस्त जिलों सहित कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश का पूर्वानुमान है।


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग