
अयोध्या सहित देश के चार शहरों के लिए उत्तराखंड से आज से हवाई सेवा शुरू हो रही है
देश और विदेश के भक्त अयोध्या में भगवान राम की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। ताकि अधिक से अधिक भक्तजन भगवान श्रीराम के दर्शन कर सकें। इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने देश के प्रमुख शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का फैसला लिया है। उत्तराखंड से अब भक्तजन महज 1999 रुपये खर्च कर विमान से अयोध्या पहुंच सकते हैं। हालांकि ये छूट महज 20 मार्च तक रहेगी। लिहाजा भक्तों को जल्द से जल्द अपनी टिकट कन्फर्म करानी होगी।
अयोध्या जाने के लिए हवाई सेवा का शुल्क 7006 रुपये हैं। लेकिन 20 मार्च तक अयोध्या यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को फ्लाइट के टिकट में भारी छूट मिल रही है। भक्तजन महज 1999 रुपये के टिकट में अयोध्या पहुंच सकते हैं। अयोध्या धाम और श्री राम मंदिर के दर्शन करने वालों भक्तों को करीब पांच हजार रुपये की छूट मिल रही है। हालांकि 20 मार्च के बाद लोगों से अयोध्या जाने का पूरा टिकट लिया जाएगा।
सीएम धामी करेंगे सेवा का उदघाटन
आज पंतनगर, वाराणसी और अमृतसर के लिए भी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। इस सेवा का उदघाटन सीएम पुष्कर सिंह धामी जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर करेंगे। आज हवाई सेवा का महज 1999 रुपये किराया रहेगा। वहीं, नियमित उड़ान का पूरा किराया लिया जाएगा।
तीन बड़े शहरों से एयर कनेक्टिविटी
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से राज्य सरकार एयर कनेक्टविटी योजना के तहत बुधवार से अयोध्या, वाराणसी और अमृतसर के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग ने बुधवार से शुरू होने जा रही उड़ानों का शेड्यूल और किराया तय कर लिया है।
64 सौ रुपये में पहुंचें वारणसी
हवाई सेवा का शेड्यूल और किराया तय कर लिय गया है। इसके तहत देहरादून से पंतनगर का किराया 4500 रुपये, पंतनगर से वारणसी का किराया 6400 रुपये तक किय गया। दोनों हवाई अड्डों से उदघाटन उड़ान के बाद नियमित सेवा 23 मार्च से शुरू होगी।
ये रहेगा अयोध्या विमान सेवा का शेड्यूल
देहरादून से अयोध्या धाम के लिए हवाई सेवा सुबह 9:40 बजे की रहेगी। वहीं दूसरी ओर अयोध्या से विमान 12:30 बजे उड़ान भरकर दिन में 1:55 बजे देहरादून पहुंचेगा।
Published on:
06 Mar 2024 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
