
Lucknow DM Action
DM Action Road Safety Measures: सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान वर्ष 2022, 2023 व 2024 के आंकड़ों का गहन अध्ययन किया गया। इस अध्ययन के आधार पर उन स्थानों को चिन्हित किया गया जहां सर्वाधिक दुर्घटनाएं घटित हुई हैं। इन ब्लैक स्पॉट्स पर प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया था।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने सुल्तानपुर रोड पर सर्वाधिक दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया, जिनमें एचसीएल तिराहा, खुर्दही बाजार कट, कबीरपुर कट, अमेठी कट व गंगागंज कट प्रमुख रूप से शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
स्पीड लिमिट साइन बोर्ड लगाने के निर्देश: एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ओवर स्पीडिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्पीड लिमिट साइन बोर्ड लगाए जाएं।
इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम मोहनलालगंज, एसीपी ट्रैफिक लखनऊ, एनएचएआई के अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और आगामी दिनों में इन सुधारात्मक उपायों को तेजी से लागू किया जाएगा। इसके लिए आम जनता को भी जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
Published on:
04 Apr 2025 07:46 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
