लखनऊ जिलाधिकारी के सख्त रवैया ने सबके उदा दिए होश। निरीक्षण में कई दुकानदार नियमो का उल्लंनघन करते गए पकड़े।
जोन में ग्रॉसरी शॉप में आने जाने वाले लोगों का विवरण न रखने, थर्मल स्कैनर आदि रखे बिना ही दुकान संचालित करने पर डीएम ने की कार्यवाही।
हरियाणा स्टोर , दिल्ली स्टोर, बाबा किराना स्टोर, चंद्रा स्टोर समेत कई दुकानो पर जुर्माना लगाने के साथ ही एकेडमिक एक्ट के तहत कार्रवाई के दिये निर्देश।
गाजीपुर थाना क्षेत्र सहित इंदिरा नगर , आशियाना और सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में 24 की रात 10 बजे तक है लॉक डाउन प्रभावी।