
जिला अस्पताल में प्रदर्शन करते डॉक्टर व कर्मचारी
Ayodhya। जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए आए एक मरीज के परिजनों ने बुधवार को जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी ओपीडी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक, गार्ड व फार्मासिस्ट के साथ जमकर मारपीट की। चिकित्सक को बचाने के लिए इमरजेंसी ओपीडी में पहुंचे अन्य चिकित्सकों व स्टाफ से भी मारपीट की। घटना को लेकर अस्पताल में तनाव हो गया। अस्पताल के सभी संवर्ग के कर्मचारियों ने चिकित्सक पर हमला करने वाले मरीज व उसके तीमारदारों के खिलाफ मुकदमा कायम कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की और धरने पर बैठ गए । जिसके चलते जिला अस्पताल की सभी स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई। लगभग पांच घंटे तक जिला अस्पताल में तनाव बरकरार रहा और सभी सेवाएं ठप रही। जिसके कारण मरीज परेशान होते रहे। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं। इसके चलते बड़ी संख्या में मरीज बिना उपचार कराए ही घर को वापस होने को मजबूर हुए। लगभग एक बजे के बाद एक घंटे ओपीडी का कार्य हो सका। इस घटना को लेकर जिला अस्पताल पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस प्रशासन के अधिकारी वह एडीएम मौके पर पहुंचे और किसी तरीके से स्थिति को नियंत्रण में किया।
मारपीट में बेहोश हुए डॉक्टर
बुधवार को पूराकलन्दर थाने के कोंडरी गांव निवासी विजनेश कुमार मिश्र,अजय मिश्र, दिनेश मिश्र व हिमांशु मिश्र प्रात लगभग आठ बजे एक मरीज को जिला अस्पताल की इमरजेंसी ओपीडी में इलाज के लिए लेकर आए। उस समय चिकित्सक डॉक्टर अनिल वर्मा इंडोर में किसी मरीज को देखने गए थे। मरीज लेकर आए चारों लोगों ने चिकित्सक के बारे में जब पूछा तो बताया गया कि अभी मरीज देखकर आ रहे हैं इतने में उन लोगों ने कर्मचारियों से गाली गलौज करना शुरू कर दिया। उसी समय डॉक्टर अनिल वर्मा मरीज को देखकर जैसे ही इमरजेंसी ओपीडी में पहुंचे, मरीज के तीमारदारों ने उन पर हमला कर दिया उनको बुरी तरीके से मारना पीटना शुरू कर दिया। डॉक्टर को बचाने के लिए वहां पहुंचे दूसरे डॉक्टर फुजैल अंसारी भी उन लोगों ने मारपीट की। इससे डॉक्टर फुजैल को गंभीर चोटें आई। वे मौके पर बेहोश हो गए। जब गार्ड व फार्मासिस्ट ने बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। मारपीट की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल के अन्य चिकित्सक व कर्मचारी इमरजेंसी ओपीडी की तरफ दौड़ पड़े। इसी बीच किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी। मौके पर चौकी प्रभारी रिकाबगंज पहुंचे किंतु वह भी हमलावरों को रोक नहीं सके। तब उन्होंने उच्च अधिकारियों को फोन किया। इसके बाद वहां भारी मात्रा में फोर्स पहुंच गई और हमलावरों में से तीन लोगों को हिरासत में लेकर नगर कोतवाली भेज दिया।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का अस्पताल में लगा जमावड़ा
घटना की सूचना मिलने पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ पवन कुमार अरुण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा बृजराज मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित कर्मचारियों एवं चिकित्सकों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन कर्मचारी धरने पर बैठ गए और सभी स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर दी। इस बीच पुलिस फोर्स पहुंचने पर अस्पताल पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया । एक ओर चिकित्सक और जिला अस्पताल के कर्मचारी धरने पर बैठे तो दूसरी ओर हमलावर भी धरने पर बैठ गए, जो सत्ताधारी पार्टी से जुड़े बताए जाते हैं। पुलिस ने धरना दे रहे हमलावरों में से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
पांच घंटे तक चलता रहा हंगामा
लगभग पांच घंटे तक चले इस घटनाक्रम की समाप्ति एफ आई आर दर्ज होने व तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद हुआ। धरने में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरविंद सिंह, डेनियल भारती, नर्सेज संघ के सभी पदाधिकारी, पीएमएस संघ के सभी पदाधिकारी ,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी शामिल रहे। कर्मचारियों ने अभूतपूर्व एकता का परिचय दिया। जिसका नतीजा यह रहा कि हमलावरों पर एफ आई आर दर्ज हो गई और दूसरी ओर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो गई। उधर प्राप्त सूचना के अनुसार हमलावरों की तरफ से चिकित्सकों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए भाजपा के कुछ नेता नगर कोतवाली पहुंच गए और एफ आई आर दर्ज कराने या मामले को रफा-दफा कराने के प्रयास में लगे रहे। डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा, डॉक्टर फुजैल अहमद की तहरीर पर पूरा कलंदर थाने के कोंडरी चौराहा निवासी बिजनेस कुमार मिश्रा, अजय मिश्रा, दिनेश मिश्रा ,हिमांशु मिश्रा के खिलाफ धारा 186, 332, 333, 307, 308 ,323, 427, 504, 506, 7 क्रिमिनल ला एक्ट व 3 ए में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद चिकित्सकों व कर्मचारियों ने धरना समाप्त कर दिया। इसके बाद फिर से ओपीडी प्रारंभ हुई। पांच घंटे तक मरीज स्वास्थ्य सेवाओं के लिए परेशान रहे अधिकांश लोग अपने मरीजों को लेकर घरों को वापस लौट गए।
Published on:
02 Aug 2023 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
