
स्थानीय निवासियों तक दूध, सब्जी, फल, राशन व दवाइयों की डोर स्टेप डिलीवरी कराने के लिए निर्देश
लखनऊ। Collector Abhishek Prakash आज सरोजिनी नगर क्षेत्र के दरोगा खेड़ा Containment Zone का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग, सैनिटाइजेशन आदि व्यवस्था को देखा। जिलाधिकारी ने मौके पर ही अपर जिलाधिकारी आपूर्ति को Containment Zone की ज़द में आने वाले लोगों तक आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध,सब्जी ,फल ,राशन एवं आवश्यकतानुसार दवाइयों की उपलब्धता डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से कराने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र की समुचित निगरानी की जाए और निरंतर Sanitization कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में डोर स्टेप डिलीवरी के लिए चिन्हित लोगों को पी पी ई किट पहनाकर ही क्षेत्र में आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के माध्यम से निरंतर निगरानी करने और आवश्यकतानुसार सैंपलिंग कराने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिया जाए और लाॅक डाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी आपूर्ति आर0डी0 पांडे, उप जिलाधिकारी सरोजिनी नगर प्रफुल्ल त्रिपाठी व सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
Updated on:
29 May 2020 05:27 pm
Published on:
29 May 2020 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
