
अंडर-18 आयु वर्ग के मुकाबलों में बालक लम्बी कूद में एपीएस प्रथम के अंकित पहले, सौरभ यादव दूसरे एवं बालिका 4 गुणा 100 मी.रिले में एपीएस नेहरू रोड पहले व एपीएस एलबीएस मार्ग दूसरे स्थान पर रहे।

लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल के द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह व विशिष्ट अतिथि राकेश त्रिपाठी (प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा), क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव व आयोजन सचिव सुधीर दुबे ने पुरस्कार वितरित किए।

एचएएल के राजवीर गुप्ता ने प्रथम शिवानी जिला ओपन इंटर स्कूल एथलेटिक्स मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक अंडर-16 आयु वर्ग में 100 मी. व 200 मी.दौड़ में स्वर्ण पदक जीतते हुए दोहरी स्वर्णिम सफलता अर्जित की।