script69 हजार शिक्षकभर्ती में दिव्यांग आरक्षण मामले की अगली सुनवाई 21 को | Divyang reservation in 69000 shikshak bharti court hearing on 21 oct | Patrika News
लखनऊ

69 हजार शिक्षकभर्ती में दिव्यांग आरक्षण मामले की अगली सुनवाई 21 को

हाईकोर्ट (Highcourt) की लखनऊ खंड पीठ ने 69 हजार शिक्षक भर्ती (Teachers Recruitment) मामले में दिव्यांग अभ्यर्थियों को 4 फीसदी आरक्षण लाभ दिए जाने की याचिका पर अगली सुनवाई 21अक्तूबर को नियत की है।

लखनऊOct 17, 2020 / 07:46 pm

Abhishek Gupta

highcourt

highcourt

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क.

लखनऊ. हाईकोर्ट (Highcourt) की लखनऊ खंड पीठ ने 69 हजार शिक्षक भर्ती (Teachers Recruitment) मामले में दिव्यांग अभ्यर्थियों को 4 फीसदी आरक्षण लाभ दिए जाने की याचिका पर अगली सुनवाई 21अक्तूबर को नियत की है। इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से जवाबी हलफ़नामा पेश किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें- अयोध्याः विवादित ढांचा ध्वंस मामले पर कोर्ट के फैसले को चुनौती देगा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

न्यायमूर्ति राजन राय ने यह आदेश याची राम किशोर व कई अन्य दिव्यांग अभ्यर्थियों की याचिका पर दिया। याचियों का कहना था कि सहायक अध्यापकों के लिए हो रही शिक्षक भर्ती में शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थियों को नियमानुसार 4 प्रतिशत का आरक्षण लाभ दिया जाना चाहिए। याचियों की ओर से अधिवक्ता का आरोप था कि इस भर्ती में कानून व नियम के अनुसार चार प्रतिशत का विकलांग आरक्षण लाभ मिलना चाहिए लेकिन सरकार व सम्बंधित विभाग विकलांग लोगो की अनदेखी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- फिर नाराज हुए चाचा शिवपाल, भतीजे अखिलेश पर साधा निशाना, सपा में जाने को लेकर दिया बड़ा बयान

उधर, सरकारी वकील ने कहा था कि जवाब के लिए एक हफ्ते का और समय दिया जाय और यह आश्वासन भी अदालत को दिया था कि हफ्ते भर में जवाबी हलफ़नामा दाखिल कर दिया जाएगा। मामले की अगली सुनवाई 21अक्तूबर को होगी।

Home / Lucknow / 69 हजार शिक्षकभर्ती में दिव्यांग आरक्षण मामले की अगली सुनवाई 21 को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो