30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

29 अक्टूबर तक लखनऊ, दिल्ली और देहरादून रूट की सभी ऐसी बसें फुल

लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने सभी बस डिपो को सूचना देकर 75 अतिरिक्त साधारण बसें दिल्ली भेजने का आदेश जारी किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Mishra

Oct 28, 2016

eight AC buses dispute

In May, the fund will be closed for eight AC buses dispute

लखनऊ. दिवाली पर दिल्ली हो या देहरादून एसी बसों से लखनऊ आना काफी मुश्किल होगा। इन दो क्षेत्रों के बीच चलाई जा रही 35 एसी बसों की सभी बस सेवाओं में 29 अक्टूबर तक सीटें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में दिल्ली या देहरादून से लखनऊ आने के लिए सिर्फ साधारण बसों का ही सहारा है। वहीं 27 से 29 अक्टूबर के बीच अगर लखनऊ से दिल्ली व देहरादून जाने वाली एसी बसों में अभी कई सीटें खाली हैं।

75 बसें भेजकर यात्रियों को दी जाएगी राहत
दिल्ली के आनंदविहार बस अड्डे पर वातानुकूलित बस से सफर करने के लिए सवारियों की भारी भीड़ जुटने की खबर अधिकारियों ने परिवहन निगम के लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय पर दी। उन्होंने यहां पर कई अतिरिक्त एसी बसों को भेजने की मांग की लेकिन पहले से ही फुल चल रहीं एसी बसें भेजने में रोडवेज प्रबंधन असमर्थ रहा, ऐसे में लखनऊ से साधारण बसें दिल्ली भेजी गईं जिससे सवारियों को लखनऊ आने में कुछ राहत मिले। लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने सभी बस डिपो को सूचना देकर 75 अतिरिक्त साधारण बसें दिल्ली भेजने का आदेश जारी किया। ये बसें बुधवार की शाम से दिल्ली रवाना होकर गुरुवार की सुबह तक दिल्ली पहुंचेगी, जहां से सवारियों को लेकर बसें रात तक लखनऊ आएंगी।

अधर में लखनऊ-देहरादून बस सेवा
इस बार दीपावली त्योहार पर लखनऊ से देहरादून के बीच अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारियों को उस समय झटका लगा जब परिवहन विभाग ने परिवहन निगम को बस का परमिट देने से इंकार कर दिया। जिससे लखनऊ से देहरादून के बीच चल रही एक जोड़ी बसों में 29 अक्टूबर तक सीटें पूरी तरह खचाखच हो गई हैं।
Story Loader