दिल्ली के आनंदविहार बस अड्डे पर वातानुकूलित बस से सफर करने के लिए सवारियों की भारी भीड़ जुटने की खबर अधिकारियों ने परिवहन निगम के लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय पर दी। उन्होंने यहां पर कई अतिरिक्त एसी बसों को भेजने की मांग की लेकिन पहले से ही फुल चल रहीं एसी बसें भेजने में रोडवेज प्रबंधन असमर्थ रहा, ऐसे में लखनऊ से साधारण बसें दिल्ली भेजी गईं जिससे सवारियों को लखनऊ आने में कुछ राहत मिले। लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने सभी बस डिपो को सूचना देकर 75 अतिरिक्त साधारण बसें दिल्ली भेजने का आदेश जारी किया। ये बसें बुधवार की शाम से दिल्ली रवाना होकर गुरुवार की सुबह तक दिल्ली पहुंचेगी, जहां से सवारियों को लेकर बसें रात तक लखनऊ आएंगी।