20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड सीएम आवास में दिवाली का आयोजन, जमकर हुई आतिशबाजी

श्रमिकों के बाहर निकलने की खुशी में सीएम आवास में ईगास यानी दिवाली के 11वें दिन बाद होने वाली बूढ़ी दिवाली मनाई गई।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Nov 29, 2023

cm_dhami_in_igaas

इगास पर आतिशबाजी करते सीएम धामी

सीएम आवास की इगास में सिलक्यारा सुरंग से रेस्क्यू किए गए श्रमिकों के परिजन शामिल हुए। सीएम ने आतिशबाजी करके श्रमिकों के परिजनों के साथ ईगास मानकर खुशियां बांटी।

दरअसल, सिलक्यारा सुरंग में बीते 12नंबर यानी दिवाली की सुबह हुए हादसे में 41श्रमिक भीतर फंस गए थे। देश और विदेश की तमाम एजेंसियां उन श्रमिकों को बचाने में जुटी हुई थी। ऐसा माना जा रहा था कि श्रमिकों को बीते ईगास पर्व से पहले बाहर निकाल लिया जाएगा।

ऐन मौके पर अमेरिका निर्मित औगर मशीन कोलेप्स कर गई थी। इससे रेस्क्यू टीमों में मायूसी छा गई थी। उसके बाद रेस्क्यू के अन्य तरीके अपनाए गए थे। आखिरकार रैट माइनर्स की टीम ने मैनुअल ड्रिलिंग कर मंगलवार रात शेष ड्रिलिंग पूरी कर इबारत लिख दी थी। उसके बाद बचाव दल ने 800 एमएम व्यास वाले पाइप से सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। बुधवार को उन श्रमिकों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। सभी श्रमिक स्वस्थ्य हैं।

धूमधाम से मनाई इगास
सी एम आवास पर ईगास का कार्यक्रम पूर्व में तय था। लेकिन श्रमिकों के फंसे होने के कारण ये कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था।इधर अब रेस्क्यू पूरा होने से उल्लास का माहौल है। इसी को लेकर बुधवार रात सी एम आवास में इगास का भव्य आयोजन किया गया। सीएम धामी ने रेस्क्यू किए गए श्रमिकों के परिजनों संग बूढ़ी दिवाली मनाई।