
इगास पर आतिशबाजी करते सीएम धामी
सीएम आवास की इगास में सिलक्यारा सुरंग से रेस्क्यू किए गए श्रमिकों के परिजन शामिल हुए। सीएम ने आतिशबाजी करके श्रमिकों के परिजनों के साथ ईगास मानकर खुशियां बांटी।
दरअसल, सिलक्यारा सुरंग में बीते 12नंबर यानी दिवाली की सुबह हुए हादसे में 41श्रमिक भीतर फंस गए थे। देश और विदेश की तमाम एजेंसियां उन श्रमिकों को बचाने में जुटी हुई थी। ऐसा माना जा रहा था कि श्रमिकों को बीते ईगास पर्व से पहले बाहर निकाल लिया जाएगा।
ऐन मौके पर अमेरिका निर्मित औगर मशीन कोलेप्स कर गई थी। इससे रेस्क्यू टीमों में मायूसी छा गई थी। उसके बाद रेस्क्यू के अन्य तरीके अपनाए गए थे। आखिरकार रैट माइनर्स की टीम ने मैनुअल ड्रिलिंग कर मंगलवार रात शेष ड्रिलिंग पूरी कर इबारत लिख दी थी। उसके बाद बचाव दल ने 800 एमएम व्यास वाले पाइप से सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। बुधवार को उन श्रमिकों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। सभी श्रमिक स्वस्थ्य हैं।
धूमधाम से मनाई इगास
सी एम आवास पर ईगास का कार्यक्रम पूर्व में तय था। लेकिन श्रमिकों के फंसे होने के कारण ये कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था।इधर अब रेस्क्यू पूरा होने से उल्लास का माहौल है। इसी को लेकर बुधवार रात सी एम आवास में इगास का भव्य आयोजन किया गया। सीएम धामी ने रेस्क्यू किए गए श्रमिकों के परिजनों संग बूढ़ी दिवाली मनाई।
Published on:
29 Nov 2023 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
