लखनऊ

22 साल का टूटा रिकार्ड, बारिश से 10 की मौत, डीएम ने सुनाया इस तारीख तक स्कूल बंद करने का फरमान

डीएम ने सुनाया इस तारीख तक स्कूल बंद करने का फरमान

2 min read
Dec 14, 2019
22 साल का टूटा रिकार्ड, भयानक बारिश से 10 की मौत, डीएम ने सुनाया इस तारीख तक स्कूल बंद करने का फरमान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में हुई बेमौसम बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुरुवार रात शुरू हुई बारिश शुक्रवार दिन में रुक-रुककर होती रही। इससे ठंड अचानक बढ़ गई। वहीं आज शनिवार को भी बदली छाई रही। । बारिश और कई जिलों में ओलावृष्टि से प्रदेश में शीतलहर का दौर शुरू हो गया है। 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ बस्ती यूपी में सबसे ठंडा रहा। बारिश और तेज हवाओं से उत्तर प्रदेश में 10 लोगों की मौत हो गई वहीं कई हजारों बोरा धान भीगने से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ।


हरदोई में बिजली गिरने से दो मासूम समेत तीन की मौत हो गई। फर्रुखाबाद में खेत की रखवाली कर रहे किसान की मौत हो गई। वहीं, अमरोहा जिले के भैंसरोली गांव में छप्पर के नीचे दबकर बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। एटा में पेड़ गिरने से किसान की जान चली गई। हरदोई में शुक्रवार सुबह बारिश के दौरान बिजली गिरने से देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव नीर निवासी आरती (18) की मौत हो गई। वहीं अरवल थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर मड़ैया में सुबह बारिश और बिजली कड़कने के बीच दो मासूमों की मौत हो गई। पुलिस को सूचना दिए बिना ही परिजनों ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। फतेहपुर व कानपुर देहात जिले में चार मवेशियों की जान चली गई।

औरैया में दो व चित्रकूट में चार मवेशियों की मौत हो गई। पवांसा में बीईओ दफ्तर पर बिजली गिरने से एक कर्मचारी झुलस गया। अमरोहा में आंधी और बारिश में कई छप्पर और मिट्टी के मकान गिर गए। उझारी में ओले भी पड़े। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसरोली में छप्पर की नीचे दबकर बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। वहीं, गंगोचोली में दो कच्चे मकान गिर गए। इसमें दो महिलाएं दबकर घायल हो गईं। 50 से अधिक खंभे टूटकर गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। कानपुर में बारिश से ठंड ने 19 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है।

वही मौसम के मिजाज को देखते हुए डीएम ने बारांबकी में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल आज शनिवार तक बंद कर दिए हैं। बीएसए वीपी सिंह के मुताबिक शीतलहर को देखते हुए डीएम के आदेश से कक्षा आठ तक की कक्षाएं 14 दिसंबर को बंद रहेंगी। वहीं लखनऊ में शुक्रवार तक बंद कर दिए थे।

Updated on:
14 Dec 2019 03:14 pm
Published on:
14 Dec 2019 03:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर