12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संवासिनियों के इलाज के लिए डीएम राजशेखर ने उठाया कद, संवासिनियों से बात-चीत कर पूछी परेशानी

48 संवासिनी व 8 बच्चे रह रहे हैं शरणालय 

2 min read
Google source verification

image

Prashant Mishra

Jul 02, 2016


लखनऊ. जिलाधिकारी राज शेखर ने शनिवार को प्राग नारायण रोड स्थित महिला शरणालय का निरीक्षण किया व इसे एक आदर्श शरणालय बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने के निर्देश दिए। इसी के साथ शरणालय में रहने वाली महिलाओं को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करान के लिए डीएम ने किंग जार्ज मेडिकल कालेज विश्व विद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. रविकान्त से बात की और नियमों को शिथिल करते हुए इलाज की सुविधा उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा।


नियमों के चलते महिलाओं को नहीं मिल पा रहा था इलाज


महिला शरणालय में रहने वाली संवासिनियों को मेडिकल कालेज की चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने में मेडिकल कालेज के पुराने नियम आडे आ रहे थे। जिसके अन्तर्गत मेडिकल कालेज को इलाज के लिए अग्रिम रूप में धन देना पडता था और ऐसा संवासिनियों के बारे में संभव नहीं था। इस महत्वपूर्ण मुद्दे का हल निकालने के लिए जिलाधिकारी ने प्रो. रविकान्त से कहा कि, पहले इलाज करा दीजिए फिर इलाज का बिल दीजिए और हमसे पैसा लिजिए। जिलाधिकारी के इस प्रस्ताव पर वाइस चांसलर तुरन्त राजी हो गये और उन्होंने जिला प्रशासन से इस संबन्ध में एक अनुरोध पत्र भेजने को कहा है।


शरणालय में बनेगा नया हॉल व तीन कमरें


इस शरणालय में ऊपरी मंजिल में एक हाल और तीन कमरें अतिरिक्त बनाये जाने की आवश्यकता है। जिनका निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि, आंशिक रूप से मंदित संवासिनियों के लिए अलग से व्यवस्था की जरूरत को देखते हुए जिला प्रशासन राज्य सरकार और संबन्धित विभाग से अनुरोध करेगा और इसके लिए मुफ्त में जमीन देगा।


जिलाधिकारी ने संवासिनियों से की बातचीत


जिलाधिकारी ने संवासिनियो से बातचीत की जहां उनको बताया गया कि, वह शरणालय के के संचालन से संतुष्ट है। उन्होने कहा कि, यह खुशी की बात है कि संवासिनीय लोग स्वरोजगार पाने में रूचि दिखा रही है, ताकि बाहर जाकर वे रोजगार पा सके। गत वर्ष छह छह महीने के दो सत्र की टे्रनिंग महिला पालीटक्निक द्वारा प्रदान की गयी है। इन सभी लड़कियो को ट्रेनिंग के प्रमाण पत्र 15 दिन के अन्दर देने के आदेश प्रधानाचार्य को दिये हैं। जिला प्रशासन ने संवासिनियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए व्यवस्था की है। संवासिनियों को अगस्त के महीने से जुड़ो और कराटे का प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि, संवासिनियो द्वारा चाहे गये विषयों मे टे्रनिंग का कार्य इस वर्ष भी चलाया जायेगा। महिला पालीटेक्नीक के लिए एक कौंसलर की नियुक्त की है कौंसलर के मार्गदर्शन का व्यय जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जायेगा। कौंसलर द्वारा इस महीने से कार्य प्रार भ कर दिया जायेगा।