14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने जताई थी हत्या की आशंका .. फिर भी नहीं चेती सरकार

पूर्वांचल के कुख्यात डॉन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या भाजपा के इस बड़े नेता ने करवाई

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Jul 09, 2018

yogi adityanath

पत्नी सीमा सिंह ने जताई थी हत्या की आशंका .. फिर भी नहीं चेती सरकार

लखनऊ. पूर्वांचल के कुख्यात डॉन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी (Munna Bajrangi)की हत्या कर दी गई है। मुन्ना बजरंगी को रविवार झांसी जेल से बागपत लाया गया था। डीआईजी कानून एवं व्यवस्था प्रवीन कुमार ने जेल के अंदर मुन्ना बजरंगी की हत्या की पुष्टि की। कल रात मुन्ना बजरंगी को झांसी जेल से बागपत जेल ट्रांसफर किया गया था। जबकि आज ही बागपत में रेलवे से जुड़े एक मामले में सुनवाई थी।

मुन्ना बजरंगी हत्या के बाद सीएम योगी का आया बड़ा बयान

बता दें कि मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सीएम योगी आदित्यनाथ को पति की हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन फिर भी सरकार नहीं चेती। पत्नी ने कहा था कि झांसी जेल में बंद माफिया मुन्ना बजरंगी का एनकाउंटर करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। एसटीएफ में तैनात एक अधिकारी के इशारे पर ऐसा हो रहा है। इस अफसर के कहने पर ही जेल में बजरंगी को खाने में जहर देने की कोशिश तक की गई। इसके अलावा उन्होंने ढाई साल पहले विकासनगर में पुष्पजीत सिंह व गोमतीनगर में हुए तारिक हत्याकांड में शामिल शूटरों को सत्ता व पुलिस अधिकारियों का संरक्षण मिलने का आरोप भी मढ़ा था। सीमा का आरोप था कि पति की हत्या की जेल में साजिश रची गई थी। नौ मार्च को एसटीएफ कानपुर में तैनात इंस्पेक्टर घनश्याम यादव झांसी जेल गए थे। उन्होंने कैदी कमलेश से मुलाकात की थी जिसकी तस्वीरें जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। सीमा का आरोप है कि घनश्याम ने कैदी को बजरंगी के खाने में जहर मिला कर उसकी हत्या करने के लिए कहा था। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है।

..और जब भाजपा विधायक को सड़क पर मुन्ना बजरंगी ने गोलियों से भूंज दिया -

मुन्ना बजरंगी के परिजनों का कहना हैं कि पत्नी सीमा के कहने पर भी सरकार ने लापरवाही की। इससे लगता है कि हत्या भाजपा के किसी बड़े नेता ने ही करवाई है।

उत्तर प्रदेश समते कई राज्यों में मुन्ना बजरंगी के खिलाफ मुकदमे दर्ज थे। वह पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन चुका था। उसके खिलाफ सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं। लेकिन 29 अक्टूबर 2009 को दिल्ली पुलिस ने मुन्ना को मुंबई के मलाड इलाके में नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया था। माना जाता है कि मुन्ना को अपने एनकाउंटर का डर सता रहा था। इसलिए उसने खुद एक योजना के तहत दिल्ली पुलिस से अपनी गिरफ्तारी कराई थी। मुन्ना की गिरफ्तारी के इस ऑपरेशन में मुंबई पुलिस को भी ऐन वक्त पर शामिल किया गया था। बाद में दिल्ली पुलिस ने कहा था कि दिल्ली के विवादास्पद एनकाउंटर स्पेशलिस्ट राजबीर सिंह की हत्या में मुन्ना बजरंगी का हाथ होने का शक है।इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया। तब से उसे अलग अलग जेल में रखा जा रहा है। इस दौरान उसके जेल से लोगों को धमकाने, वसूली करने जैसे मामले भी सामने आते रहे हैं। मुन्ना बजरंगी का दावा है कि उसने अपने 20 साल के आपराधिक जीवन में 40 हत्याएं की हैं।