लखनऊ

92 मेधावियों को मिलेंगे स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक

एकेटीयू का दीक्षांत समारोह 26 को, विद्या परिषद की बैठक में पदक और पीएचडी का किया गया अनुमोदन यानी (प्रसन्न करना,,समर्थन या होना )

less than 1 minute read
Nov 22, 2022
एकेटीयू का दीक्षांत समारोह 26 को, विद्या परिषद की बैठक में पदक और पीएचडी का किया गया अनुमोदन यानी (प्रसन्न करना,,समर्थन या होना

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 20 दीक्षांत समारोह 26 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके पहले कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित विद्या परिषद की बैठक में सभी पदक और पीएचडी का समर्थन किया गया।

AKTU Convocation स्वर्ण, रजत ,कांस्य पदक और पीएचडी की उपाधि

दीक्षांत समारोह में अलग-अलग पाठ्क्रमों के 48348 छात्रों को डिग्री भी दी जाएगी। समारोह में जहां 92 मेधावियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिया जाएगा। वहीं 81 छात्र-छात्राओं को पीएचडी अवार्ड होगी। इस दौरान पिछली बैठक की चर्चा हुई और सभी की उपस्थिति में लगी मुहर।

इन पाठ्यक्रमों के छात्र -छात्राओं को मिलेगी डिग्री AKTU Convocation

आपको बता दें कि बीटेक के 31309, बीफार्मा के 5447, बीएचएमसीटी के 200, बीआर्क के 268, बीएफएडी के 57, बीडेस के 19, एमबीए के 8273, एमसीए के 2571, एमबीए आइएनटी के 52, एमसीए आइएनटी 40, पीएचडी के 81, बीवीवोसी के 16 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के समारोह में हमेशा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के माध्यम से ही डिग्री या उपाधि दी जाती हैं। इस बार भी लड़कियों ने ही उपाधियों पर हक़ जमाया हैं।

Published on:
22 Nov 2022 08:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर