
विकास दिव्यकीर्ति बोले- मैं चाहता था कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री न बनें।
'दृष्टि आईएएस' के संस्थापक और पूर्व सिविल सेवक विकास दिव्यकीर्ति एक बार फिर से चर्चा में हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों को अपने सरल, सहज और खास अंदाज में पढ़ाने के लिए मशहूर विकास दिव्यकीर्ति इस बार सीएम योगी को लेकर बयान दिया है। कल यानी रविवार को विकास दिव्यकीर्ति 'साहित्य आजतक' के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरानी वह द् लल्लनटॉप अड्डे पर पहुंचे।
द् लल्लनटॉप अड्डे पर पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने विकास दिव्यकीर्ति से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लेकर आपकी क्या राय है? इस पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने बेस्ट संस्करण लगातार बन रहे हैं। पहले की तुलना में बहुत बेहतर हो रहे हैं। और बेहतर हो रहे हैं।
2029 में राहुल गांधी हो सकते हैं पीएम दावेदारी
उन्होंने आगे कहा कि 2024 में अभी कोई संभावना नहीं है लेकिन 2029 में हो सकता है कि एक बड़े दावेदार होंगे। इसी बीच जनता से सीएम योगी को लेकर वहां पर मौजूद जनता से सवाल किया तो पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने कहा कि आप सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर अपना प्रतिक्रिया बता दें।
मेरे दिल में सीएम योगी की छवि मठ वाली थी: विकास
विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में योगी को सीएम बनाने को लेकर चल रहा है। जिसमें दो तीन दावेदार थे। हम दिल से चाहते थे कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री ना बने। क्योंकि मेरे दिल में उसकी छवि मठ वाली थी। लेकिन पिछले 5- 6 साल के कार्यकाल में उनके परफॉर्मेंस को देखूं तो कहूंगा कि वे शानदार मुख्यमंत्री हैं।
Updated on:
27 Nov 2023 01:14 pm
Published on:
27 Nov 2023 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
