
लखनऊ. Lucknow Metro के बाद राजधानी लखनऊ को एक और उपलब्धि हासिल होने वाली है। शहर का इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम पूरी तरह तैयार है। गुरुवार से इस स्टेडियम में Duleep Trophy 2017 का पहला मैच खेला जाएगा। खास बात ये है कि मैच पिंक बॉल से होगा जिसमें इंडिया रेड व इंडिया ग्रीन की टीम आप में भिड़ेंगी। इंडिया रेड की कमान अभिनव मुकंद तो वहीं इंडिया ग्रीन की कमान पार्थिव पटेल संभाल रहे हैं।
कई इंटरनेशनल प्लेयर दिखाएंगे जलवा (International Cricket Player in Lucknow)
इस मुकाबले में मुरली विजय, अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक समेत तमाम इंटरनेशल प्लेयर्स अपने जलवे बिखेंगे। 8-29 सितंबर के बीच खेले जाने वाले इस घरेलू टूर्नमेंट के दो-दो मैच कानपुर और लखनऊ में खेले जाएंगे। यूपीसीए (Uttar Pradesh Cricket Association) प्रवक्ता अहमद अली खान तालिब के अनुसार, पहला और आखिरी मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। ये पहला मौके है जब राजधानी में पिंक बॉल से कोई बड़ा मुकाबला होगा।पिछली बार नोएडा के शहीद पथिक सिंह स्टेडियम में ट्रोफी के डे-नाइट मैच खेले गए थे। लेकिन बीते दिनों बीसीसीआई ने खराब फ्लड लाइट्स के चलते पथिक स्टेडियम को बैन कर दिया था। इस बार लखनऊ और कानपुर को ये जिम्मेदारी दी गई है।
अगले साल आईपीएल भी
Ikana International Stadium Lucknow की भी यहां अग्नि परीक्षा भी है होगी क्योंकि दलीप ट्रोफी के बाद इस मैदान पर आगामी आईपीएल (Indian Premier League) के कुछ मैच होने की संभावना भी जताई जा रही है। इससे पहले दलीप ट्रॉफी के दो मैच 1995 में और एक मैच 2005 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गए थे। राजधानी में क्रिकेट के इंटरनैशनल मैच सहित घरेलू ट्रोफी के मैच होते रहे। पहले सभी मैच केडीसिंह बाबू स्टेडियम में होते थे, लेकिन अबा इकाना ग्राउंड किसी भी बड़े इंटरनैशनल मैच के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। दलीप ट्रॉफी के मैच डे-नाइट होंगे जिसमें पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जाएगा। मैच दोपहर दो बजे से शुरू होकर रात आठ बजे तक चलेगा।
स्टेडियम के बारे में (Information About Ikana International Stadium)
इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम 77 एकड़ में शहीद पथ के किनारे बना है जिसमें पचास हजार दर्शक एकसाथ क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते है। फ्लड लाइट की व्यवस्था स्टेडियम में मौजूद है। पिच बनाने के लिए महाराष्ट्र और ओडिसा (उड़ीसा) से मिट्टी मंगाई गई थी। स्टेडियम को इकाना स्पोर्टस कंपनी ने बनाया है। ग्राउंड 90 मीटर का सर्किलनुमा है।इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने के लिए स्टेडियम की क्षमता 50 हजार होगी।
बन रहा स्पोर्ट्स हब
राजधानी लखनऊ में हाल ही में खेल से जुड़े कई बड़े इवेंट्स हुए हैं। प्रो कबड्डी लीग,जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप, हॉकी इंडिया लीग और बैडमिंटन प्रीमीयर लीग की मेजबानी करने के बाद अब राजधानी Duleep Trophy 2017 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दर्शकों को भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार है
Updated on:
06 Sept 2017 06:22 pm
Published on:
06 Sept 2017 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
