17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BOOK FAIR : ई-बुक्स, माइंड गेम्स और ऐप्स की बढ़ती डिमांड

युवाओं को ई-बुक्स सीडी और माइंड गेम्स के स्टॉल ज्यादा लुभा रहे हैं

2 min read
Google source verification

image

up online

Oct 03, 2015

book fair

book fair

लखनऊ.
यूं तो बुक फेयर में साहित्य से लेकर विज्ञान की तमाम किताबें अवेलबल है, लेकिन युवाओं को ई-बुक्स सीडी और माइंड गेम्स के स्टॉल ज्यादा लुभा रहे हैं। बुक फेयर में कुछ स्टॉल्स पर सभी क्लासेज और कई प्रफेशनल कोर्सेड की ई लर्निंग सीडी अवेलबल हैं जिनके जरिए स्टूडेंट्स किसी भी सब्जेक्ट को ऑडियो-विडियो के माध्यम से समझ सकते हैं। बैंकिंग और इंजीनियरिंग समेत कई कॉम्पिटिशंस का स्टडी मेटेरियल सीडी और पेन ड्राइव में अवेलबल है।


कम दाम में अवेलबल


बुक फेयर में न सिर्फ किताबों पर बल्कि ई-स्टडी मेटेरियल पर भी दस से पच्चीस प्रतिशत तक का डिस्काउंट अवेलबल हैं। बैंकिंग की तैयारी के लिए मिलने वाली सीडी और डीवीडी 80 से 120 रुपये में अवेलबल हैं तो वहीं जनरल नॉलेज की डीवीडी के रेट 50 से 100 रुपये के बीच हैं। इसके अलावा पेन ड्राइव में भी कई कोर्सेज का स्टडी मेटेरियल है। स्टूडेंट्स को आयोजकों की ओर से लगाए गए इन स्टॉल्स का मेटेरियल काफी पसंद आ रहा है।


मोबाइल ऐप की डिमांड


गुजरात से आए आईटी इंजीनियर महेंद्र शर्मा अपने स्टॉल पर MATRU BHARTI मोबाइल ऐप का प्रमोशन कर रहे हैं। दरअसल इस ऐप को डाउनलोड करके 350 से ज्यादा साहित्य की किताबों को ऑनलाइन पढ़ा जा सकता है। वे नए लेखकों को अपनी ऐप से जुड़ने का मौका भी दे रहा हैं। नए लेखक ऐप से अपनी किताब लिख सकते हैं। पिछले दो दिन में लखनऊ के दस लेखक उनसे जुड़े हैं।


माइंड गेम्स और टेलेस्कोप देखने की भीड़


गेम्स को लेकर बच्चों में अक्सर दीवानगी देखी जाती है लेकिन बुक फेयर में माइंड गेम्स सबके फेवरिट बन गए हैं। हर उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग तरह के माइंड गेम्स देखने हैं। इसके अलावा एस्ट्रोनॉमिकल टेलिस्कोप को देखने के लिए काफी भीड़ जुट रही है। चार हजार से लेकर 2.5 लाख तक की कीमत वाले टेलिस्कोप बुक फेयर में अवेलबल हैं।

ये भी पढ़ें

image