यूं तो बुक फेयर में साहित्य से लेकर विज्ञान की तमाम किताबें अवेलबल है, लेकिन युवाओं को ई-बुक्स सीडी और माइंड गेम्स के स्टॉल ज्यादा लुभा रहे हैं। बुक फेयर में कुछ स्टॉल्स पर सभी क्लासेज और कई प्रफेशनल कोर्सेड की ई लर्निंग सीडी अवेलबल हैं जिनके जरिए स्टूडेंट्स किसी भी सब्जेक्ट को ऑडियो-विडियो के माध्यम से समझ सकते हैं। बैंकिंग और इंजीनियरिंग समेत कई कॉम्पिटिशंस का स्टडी मेटेरियल सीडी और पेन ड्राइव में अवेलबल है।