लखनऊ

भारत और 5 पड़ोसी देशों में आया भूकंप, लखनऊ, अयोध्या में दिखा इसका असर

भूकंप का असर यूपी में लखनऊ और अयोध्या में भी देखा गया। यह भूकंप बहुत खतरनाक नहीं था। इस भूकंप को मिलाकर नेपाल में 5 दिनों में 16 भूकंप ।

2 min read
Nov 08, 2023
लखनऊ मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया

भारत और पड़ोसी देशों में मंगलवार को पांच भूकम्प आये। इसमें सबसे अधिक तीव्रता का भूकंप बंगाल की खाड़ी और अंडमान एवं निकोबार में थी। इन दोनों भूकम्पों की तीव्रता 4.2 और 4.5 थी । दोपहर 12.43 बजे नेपाल में आये भूकम्प की तीव्रता 3.4 थी। इस भूकंप का असर यूपी में लखनऊ और अयोध्या में भी देखा गया। यह भूकंप बहुत खतरनाक नहीं था। इस भूकंप को मिलाकर नेपाल में पांच दिनों में 16 भूकंप आ चुके हैं।


लखनऊ मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया

आंचलिक मौसम केन्द्र लखनऊ के मौसम विज्ञानी मोहम्मद दानिश ने बताया कि भूकंप के आफ्टर इफेक्ट के खतरे अभी भी बने हैं । ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्क रहना चाहिए।

आफ्टर इफेक्ट का खतरा अभी भी बरकरार

मंगलवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सुबह 4.46 बजे 2.3 तीव्रता का भूकंप आया। यह जमीन के 5 किमी नीचे था । इसका असर उत्तराखंड में ही रहा। दूसरा भूकंप सुबह 5.32 बजे बंगाल की खाड़ी में जमीन से 10 किमी नीचे आया। इसकी तीव्रता 4.2 थी। यह खतरनाक श्रेणी का भूकंप था । इसका असर अंडमान निकोबार और म्यांमार में दिखा। तीसरा भूकंप दोपहर 12.43 बजे नेपाल में आया। इसका केंद्र जमीन के 10 किमी नीचे था। इस भूकंप का असर उत्तराखंड के जोशीमठ, लखनऊ, अयोध्या, ऋषिकेश और उत्तरकाशी में दिखा।

यह भी पढ़े : ग्राम प्रधान ने खुद की अपनी जांच, दूसरों को दिया संदेश, डी एम ओ ने की तारीफ

चौथा भूकंप अंडमान निकोबार में आया। इसकी तीव्रता 4.5 थी, जो खतरनाक श्रेणी में आता है। इस भूकम्प का केन्द्र जमीन में 200 किमी नीचे था। इसका असर पोर्ट ब्लेयर, डिगलीपुर, कुआलालम्पुर और बैंक काक में देखने को मिला। पांचवा भूकंप जम्मू-कश्मीर के किश्वार जिले में आया। इसकी तीव्रता 3.5 थी। इसका केंद्र जमीन में 10 किमी नीचे था। इसका असर कुल्लू, श्रीनगर, मंडी और राजौरी में दिखा।

Published on:
08 Nov 2023 09:09 am
Also Read
View All

अगली खबर