7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूकंप से डोली धरती:घरों से भागे लोग, 4.8  रही तीव्रता

Earthquake:आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप आते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर की ओर भागने लगे। करीब 15 सेकेंड तक धरती डोलती रही।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Dec 21, 2024

An earthquake of 4.8 magnitude occurred this morning

आज सुबह भूकंप के झटकों से धरती डोल उठी

Earthquake:आज सुबह भूकंप के झटकों से लोग सहम उठे। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिथौरागढ़ के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद सिंह महर के मुताबिक आज सुबह करीब चार बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल था। भूकंप की तीव्रता 4.8 रिक्टर थी। करीब 15 मिनट तक भूकंप के झटकों से धरती डोलती रही। भूकंप के झटकों से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जाड़ों के दिन होने के कारण उस वक्त अधिकांश लोग सोए हुए थे। धरती डोलते ही लोग जाग गए थे। कई लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर भी भागने लगे थे। इससे अफरा-तफरी मच गई थी। वहीं, चम्पावत जिले के चम्पावत और लोहाघाट सहित कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

नेपाल में था केंद्र

आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक आज सुबह आए भूकंप का केंद्र नेपाल में था। भूकंप के झटके करीब 15 सेकेंड तक जारी रहे। भूकंप से लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया था। गहरी नींद में सोए लोगों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए।  जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि नेपाल भूकंप का केंद्र था, इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर थी। करीब 15 सेकंड तक लोगों को भूकंप के झटके महसूस होते रहे। कड़ाके की ठंड के बीच लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे थे। करीब 15 सेकंड बाद भूकंप थमने से लोगों को राहत मिली।

ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ का केस दर्ज होने पर अफसर ने जहर खाकर दे दी जान, पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ था मुकदमा