6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के हर छोटे-बड़े उद्योग को ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से मिलेगा लाभ- सीएम योगी

- यूपी को बिजनेस का नया डेस्टिनेशन बनाने में उपयोगी भूमिका निभाएगा ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर - 21वीं सदी को नई पहचान देने वाला दिन: पीएम मोदी - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया कॉरिडोर का पहला रेल खण्ड - 5,750 करोड़ रुपये की लागत से बना 351 किमी.लम्बा न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा रेल रूट - उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात, कॉरिडोर का 55 प्रतिशत हिस्सा यूपी में

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Dec 29, 2020

Yogi

Yogi

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर' के पहले रेल खण्ड को राष्ट्र को समर्पित करते हुए उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का दिन भारतीय रेल के गौरवशाली अतीत को 21वीं सदी की नई पहचान देने वाला है। भारत और भारतीय रेल का सामर्थ्य बढ़ाने वाला है। आज हम आजादी के बाद का सबसे बड़ा और आधुनिक रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट धरातल पर उतरता देख रहे हैं।

यह रेलखण्ड 5,750 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। खासतौर पर मालवाहक ट्रेनों के लिए बनाये जा रहे 1,856 किमी. लम्बे 'ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर' का 55 प्रतिशत हिस्सा उत्तर प्रदेश में है। इस कॉरिडोर के परिचालन के लिए विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीक से लैस परिचालन नियंत्रण केन्द्र (ओसीसी) प्रयागराज में स्थापित किया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर देश में सबसे प्रदूषित, आबकारी विभाग को नए साल पर यूं हो रहा नुकसान

यूपी के हर छोटे-बड़े उद्योग को इस कॉरिडोर से मिलेगा लाभ-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह देश और प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। उत्तर प्रदेश के हर छोटे-बड़े उद्योग को इस कॉरिडोर से लाभ मिलेगा। यूपी का विकास होगा, तो देश का भी विकास होगा। उत्तर प्रदेश जैसे लैंडलाक्ड राज्य के लिए फ्रेट कॉरिडोर के महत्व को समझ सकते हैं। इसका 55 फीसदी हिस्सा उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है।

मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य में वेस्टर्न और ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर का जंक्शन भी है, जो प्रदेश में स्थित औद्योगिक इकाइयों के लिए अत्यधिक लाभकारी होगा। ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजित करने का मौका भी मिलेगा। इस सेक्शन की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बन रहे प्रोडक्ट को आगे तक पहुंचाया जा सकेगा। 11 सालों से चली आ रही इस परियोजना में जो गति बीते 5-6 सालों में आई, वह अभूतपूर्व है। इस गति के कारण ही न केवल यह फ्रेट कॉरिडोर अपने समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ेगा, बल्कि इसका लाभ देश के एक बड़े भू—भाग को मिलेगा।

ये भी पढ़ें- लव जिहाद कानून का एक महीनाः 51 गिरफ्तार, 49 को जेल, 14 केस दर्ज, देवरिया में आया पहला मामला

स्थानीय उद्योगों को मिलेगी नई पहचान-

ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का 351 किलोमीटर लम्बा न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा रेल खण्ड उत्तर प्रदेश में स्थित है। इस रेल खण्ड पर मालगाड़ियों के परिचालन से प्रदेश के उद्योगों को नई पहचान और नया बाजार मिलेगा। स्थानीय उद्योग जैसे कानपुर देहात जनपद के पुखरायां क्षेत्र के एल्यूमीनियम उद्योग, औरैया के डेयरी उद्योग, इटावा जनपद के कपड़ा उत्पादन एवं ब्लॉक प्रिंटिंग उद्योग, कन्नौज का इत्र उद्योग, फिरोजाबाद का कांच उद्योग, बुलंदशहर जनपद (खुर्जा) के पॉटरी उद्योग, हाथरस जनपद के हींग उत्पादन और अलीगढ़ जनपद के ताला उद्योग सहित समीपवर्ती जनपदों एवं उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए नए अवसर खोलेगा।