18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya: संभल कर खाइये बेकरी उत्पाद, कहीं आपके सामने न पैदा हो जाए ऐसी स्थिति

अयोध्या में एक नामी गिरामी बेकरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी की पनीर पेटीज में हड्डी मिलने के बाद खासा हंगामा खड़ा हो गया। इसकी शिकायत पीड़ित ने जब पुलिस से की तो अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद स्टार बेकरी के कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
paneer_pateej.jpg

प्रतीकात्मक चित्र

Ayodhya: जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के गुलाब बाड़ी के निकट स्थित एक बेकरी की दुकान पर पनीर पेटीज में हड्डी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।पुलिस ने बेकरी के चार वर्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है। बताया गया कि शहर के ही शिवनगर निवासी अभिनव तिवारी अपने मित्र अर्पित के साथ स्टार बेकरी पर पनीर पेटीज खाने गए थे,जिसमें खाने के दौरान हड्डी निकली। अभिनव तिवारी ने जब बेकरी के मालिक से शिकायत किया तो बेकरी के मालिक ने अभिनव व उसके मित्र अर्पित तिवारी के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज झगड़ा पर उतर आए और अपने कर्मचारियों के साथ उसको घेर कर मारने पीटने की धमकी देने लगे।

अभिनव तिवारी किसी तरह से जान बचाकर थाना कोतवाली नगर में घटना के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल किया और मामला सही पाए जाने के बाद चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।अभिनव तिवारी ने बताया कि आज शाम के समय उक्त बेकरी की दुकान पर अपने मित्र के साथ गया था।पनीर पेटीज खाते समय पनीर में हड्डी व मांस के टुकड़े मिले तो उसने सावन का पवित्र महीना होने की बात कहते हुए इसका विरोध किया।

बेकरी के मालिक ने पहले तो अपनी गलती स्वीकार की, लेकिन बाद में अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर उसके साथ अभद्रता भी किया है। उक्त बेकरी की शहर में एक ख्याति है। फिलहाल इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।