
पीएफआई यूपी प्रेसिडेंट नसीम अहमद के घर ईडी का छापा, सीएए और एनआरसी खिलाफ प्रदर्शन में गड़बड़ी की साजिश का आरोप
लखनऊ. विदेश से फंडिंग और मनी लॉन्ड्ररिंग आरोपों के बीच पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 26 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का छापा जारी है। ईडी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और लखनऊ में भी छापे मारे। ईडी की टीम पीएफआई के यूपी प्रेसिडेंट नसीम अहमद के लखनऊ के इंदिरानगर स्थित पर टीम पहुंची। छापेमारी के दौरान नसीम अहमद घर पर नहीं मिले लेकिन उनके घर से संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं। टीम डिजिटल उपकरणों की छानबीन में भी जुटी है। बता दें कि नसीम पर दिल्ली के शाहीनबाग में सीएए व एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में गड़बड़ी की साजिश का आरोप है। इसके अलावा ईडी ने बाराबंकी में पीएफआई सदस्य मुदस्सिर के घर छापा मारा। यूपी के अलावा केरल में छह, तमिलनाडु में पांच, कर्नाटक में तीन, दिल्ली में दो, बिहार में दो, महाराष्ट्र में एक, राजस्थान में एक ठिकानों पर रेड की गई है।
यहां पड़े छापे
प्रवर्तन निदेशालय ने पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया को विदेशों से हो रही लगातार फंडिंग के मामले में एक साथ छापा मारा गया है। पीएफआई के देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। इसमें पॉपुलर फ्रंट के चेयरमैन ओ एम अब्दुल सलाम और केरल के प्रदेश अध्यक्ष नसरुद्दीन एलारोम के ठिकाने भी शामिल हैं। आरोप है कि इन फंड्स का इस्तेमाल पीएफआई के सहयोगी संगठनों ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों और अन्य स्थानों पर विरोधी सीएए विरोध प्रदर्शनों को बढ़ावा देने के लिए किया था।
Published on:
04 Dec 2020 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
