scriptElection commission issued notification for 5 teacher MLC | निर्वाचन आयोग ने 5 शिक्षक MLC के लिए नोटिफिकेेशन जारी किया | Patrika News

निर्वाचन आयोग ने 5 शिक्षक MLC के लिए नोटिफिकेेशन जारी किया

locationलखनऊPublished: Dec 29, 2022 11:07:00 pm

Submitted by:

Anand Shukla

चुनाव आयोग ने यूपी में शिक्षक एमएलसी चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। 30 जनवरी को मतदान होगा और 2 फरवरी को नजीते आएंगे।

vidhan_parishad.jpg
उत्तर प्रदेश शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन कर दिया है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद यूपी में सियासी गर्मी तेज हो गई है। यूपी की राजनीतिक पार्टियां अपना प्रत्याशी उतारने की कवायद में जुट गई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.