
लखनऊ समेत यूपी में इन 6 दिनों में ना ही नया कनेक्शन मिलेगा और ना ही बिजली बिलिंग का कोई काम होगा। सभी बिजली सॉफ्टवेयर अपडेट किए जाएंगे। सुपरिटेंडेंट इंजीनियर संजीव कुमार ने बताया, “31 जनवरी की शाम 6 बजे से बिलिंग के सभी सिस्टम बंद कर दिए जाएंगे। यह सभी 6 फरवरी की दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। जो भी लोग अपने बिजली के काम करवाना चाहते हैं जल्द अपने काम कर लें।”
लोगों को होती थी कई दिक्कतें
यूपी के 14 जिलों यानी सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मेरठ, मुरादाबाद, बागपत, रामपुर, ज्योतिबा फूले नगर, संभल, शामली, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर में उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लखनऊ से लेकर PVVNL यानी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम का टेक्निकल अपग्रेशन होगा।
संजीव कुमार ने कहा, “बिजली कनेक्शन के लिए बिजली डिपार्टमेंट में कई तरह की शिकायतें दर्ज की जाती थीं। लोगों को ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन बिजली कनेक्शन हो या बिजली बिल हो सभी चीजों में परेशानी होती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए यह सभी सॉफ्टवेयर अपडेट किए जा रहे हैं। इस दौरान बिल न भरने की वजह से आपका ऑनलाइन कनेक्शन कट गया तो आपको छह दिन तक अंधेरे में रहना पड़ सकता है।”
सभी सुविधाएं रहेगी बंद
इन 6 दिनों मे टेक्निकल अपग्रेशन के समय स्मार्ट मीटर कंज्यूमर का ना ही बिल जमा होगा और ना ही कोई ऑटोमैटिक री-कनेक्शन का काम होगा। अगर किसी कंज्यूमर को बिजली कनेक्शन में दिक्कत है तो 31 जनवरी से पहले ठीक करवा लें।
Updated on:
31 Jan 2023 02:20 pm
Published on:
31 Jan 2023 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
