
महंगी बिजली दरों से परेशान, उप्र उपभोक्ता परिषद ने की बढ़ोतरी प्रस्ताव वापस लेने की मांग
लखनऊ. चुनाव खत्म होते ही उप्र विद्युत नियामक आयोग ने बढ़े बिजली दर से लोगों को बड़ा झटका दिया। उप्र विद्युत नियामक परिषद ने आयोग से कहा कि प्रदेश के उपभोक्ता बिजली दरों में बढ़ोतरी से परेशान हैं। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने दूसरे प्रदेशों में प्रति व्यक्ति बिजली खपत का आंकड़ा पेश कर कहा कि उत्तरी व पश्चिमी रीजन के ग्रिड से जुड़े 16 राज्यों में यूपी में प्रति व्यक्ति खपत सबसे कम है। अगर बिजली दरों में इजाफा किया गया तो प्रति व्यक्ति खपत का स्तर और नीचे आएगा। उन्होंने आयोग से प्रस्तावित बिजली दरों में बढ़ोतरी को रोकने की मांग की है।
अन्य राज्यों में प्रति व्यक्ति बिजली खपत
दादर नगर हवेली 15180
दमनदीव 7759
गुजरात 2378
गोवा 2275
हरियाणा 2082
पंजाब 2046
छत्तीसगढ़ 1961
दिल्ली 1549
उत्तराखंड 1467
महाराष्ट्र 1427
हिमाचल प्रदेश 1418
जम्मू-कश्मीर 1322
राजस्थान 1282
मध्य प्रदेश 1084
चंडीगढ़ 978
उत्तर प्रदेश 606
Published on:
02 Aug 2019 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
