Electricity Bill In UP: उत्तर प्रदेश के लगभग 3.30 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। उपभोक्ताओं को बिजली विभाग पैसे वापस कर रहा है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला…
UPPCL News: उत्तर प्रदेश के लगभग 3.30 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। उनकी जमा सिक्योरिटी पर अब ब्याज देने का प्रावधान कर दिया गया। अगस्त माह के बिल में ही ग्रामीण उपभोक्ताओं को ब्याज राशि दी जा रही है।
बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। उपभोक्ताओं के द्वारा जमा की गई सिक्योरिटी राशि पर अब ब्याज मिलना शुरू हो चुके हैं। अगस्त माह के बिल में ग्रामीण उपभोक्ताओं को ब्याज राशि दी जा रही है। अगर शहरी उपभोक्ताओं की बात करें तो सितंबर महीने के बिजली बिल में ये राशि दी जानी है। उपभोक्ता बिजली बिल को देखें, अगर बिजली बिल में ब्याज का पैसा नहीं दर्ज की गई है तो इसकी शिकायत की जा सकती है। जब ब्याज की राशि घटा दी जाए तभी बिजली बिल जमा करें। बिल संबंधी सॉफ्टवेयर में जल्द ही संशोधन किया जाएगा।
ब्याज राशि लगे तभी भरें बिल
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा जिन्होंने सभी उपभोक्ताओं से ये अपील की है कि बिल में ब्याज राशि लग सके इसे तय करने के बाद ही अपना बिल जमा करें और अगर ब्याज राशि नहीं दर्ज हो पाई है तो अपने उपकेंद्र में अधिशासी अभियंता से इसे लेकर संपर्क किया जा सकता है।