
लखनऊ। नगर निकाय चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्म होते ही यूपी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका दिया है। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बिजली दरों को बढ़ाने की घोषणा की। बिजली दरों में बढ़ोत्तरी ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र में लागू होंगे। नियामक आयोग के अध्यक्ष एस के अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर नयी दरों की जानकारी दी। बिजली की बढ़ी कीमतें 10 दिसंबर से लागू होंगी।
शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अब 150 यूनिट तक की बिजली के लिए 4.90 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब करना होगा। इसके बाद 150 से 300 यूनिट तक की बिजली के लिए 5.40 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पडेगा। इसके बाद 300 से 500 मीटर तक के लिए 6.20 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा। शहरी क्षेत्र में 500 यूनिट से अधिक खर्च करने पर 6.50 रूपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।
शहरी क्षेत्र में कमर्शियल पर फिक्स चार्ज 200 रूपये से बढाकर 300 रूपये कर दिया गया है। बिजली खपत 300 यूनिट तक 7 रूपये और 300 से 1000 यूनिट होने पर 8 रूपये प्रति यूनिट का भुगतान करना पड़ेगा।
ग्रामीण क्षेत्र के बिना मीटर वाले उपभोक्ताओं को 300 रूपये प्रति माह देने होंगे जो अब तक 180 रूपये था। ग्रामीण क्षेत्र में 100 यूनिट तक की बिजली 3 रूपये के हिसाब से मिलेगी जबकि 100 यूनिट से 150 यूनिट तक की खपत पर 3.50 रूपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा। इसके बाद 150 यूनिट से 300 यूनिट तक के लिए 4.50 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा। ग्रामीण क्षेत्र में बिना मीटर कमर्शियल कनेक्शन को 600 रूपये की जगह 1000 रूपये देने होंगे। सिचाई के लिए 100 रूपये की जगह 150 रूपये प्रति बीएचपी भुगतान करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें - नगर निकाय चुनाव खत्म, नतीजों का इन्तजार शुरू
Updated on:
30 Nov 2017 03:35 pm
Published on:
30 Nov 2017 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
