11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Power Cut: गांवों में बिजली कटौती पर हंगामा, विद्युत नियामक आयोग ने ‘Power Corporation’ से मांगा जवाब

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग ने ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली नहीं दिए जाने पर दायर याचिका पर पावर कारपोरेशन से जवाब मांगा है। भारतीय किसान यूनियन ने भी छह घंटे बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग की है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 05, 2024

'Power Corporation'

'Power Corporation'

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग ने ग्रामीण उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली नहीं दिए जाने पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन से जवाब मांगा है। आयोग ने इसे टैरिफ प्रक्रिया का हिस्सा मानते हुए जवाब देने को कहा है। दूसरी ओर, भारतीय किसान यूनियन ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में छह घंटे बिजली कटौती के फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग की है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर साधा निशाना, कहा- "मुख्यमंत्री पद से हटाने की साजिश"

गांवों की बिजली काटकर दूसरे राज्यों को बेचने पर याचिका

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने दो दिन पहले विद्युत नियामक आयोग में ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को समाप्त करने के खिलाफ याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने गांवों में 6 घंटे और नगर पंचायतों तथा तहसील मुख्यालयों पर 2.30 घंटे बिजली काटे जाने का विरोध किया था। नियामक आयोग ने पावर कारपोरेशन से जवाब-तलब किया है।

यह भी पढ़ें: Rainfall Updates: मौसम हुआ सुहाना, फिर भी सावधान पड़ सकते हैं मुसीबत में, जानें कैसे

शुक्रवार को परिषद ने एक और याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली काटकर दूसरे राज्यों को बेचा जा रहा है और छह विद्युत उत्पादन इकाइयों को शटडाउन दिया जा रहा है। वर्मा ने कहा कि यूपी में पिछले कई वर्षों से फुल कास्ट टैरिफ लागू है, ऐसे में गांवों और शहरों की बिजली सप्लाई में अंतर करना असंवैधानिक है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गांवों में 18 घंटे बिजली सप्लाई के रोस्टर के बावजूद बमुश्किल 10 से 12 घंटे ही बिजली दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Railway : कुंभ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लखनऊ से चलेगी,जानिए नया अपडेट

राकेश टिकैत ने उपभोक्ताओं को उनका अधिकार दिलाने की मांग की

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौ. राकेश टिकैत ने गांवों की बिजली कटौती पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि कुछ माह पूर्व यूपी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का आदेश जारी किया था, लेकिन 1 जुलाई 2024 से फिर से गांवों की बिजली सप्लाई 18 घंटे कर दी गई। गांवों में छह घंटे की बिजली कटौती और छह उत्पादन इकाइयों को बंद करना उपभोक्ताओं के साथ अन्याय है।

यह भी पढ़ें: ED Raid: लखनऊ के प्रतिष्ठित संस्थान ED की छापेमारी, कर्मचारियों के सेल फोन जब्त

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के पास पर्याप्त बिजली होने के बावजूद विभाग जानबूझकर कटौती कर रहा है। टिकैत ने मांग की कि किसानों को फ्री-बिजली देने के आदेश का पालन किया जाए और मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उपभोक्ताओं तथा किसानों को उनका अधिकार दिलाने का कार्य करें।

यह भी पढ़ें: मुफ्त बिजली योजना: UP में किसानों के लिए मुफ्त बिजली पाने का आखिरी मौका, जानें तारीख