1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से की अपील विद्युत समस्या होने पर इस टोल फ्री नंबर पर करें कॉल

यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए दिए निर्देश

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

Mar 20, 2023

ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से की अपील विद्युत समस्या होने पर इस टोल फ्री नंबर पर करें कॉल

ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से की अपील विद्युत समस्या होने पर इस टोल फ्री नंबर पर करें कॉल

यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान रखते हुए निर्देश दिए हैं कि टोल फ्री नंबर 1912 को पूरी क्षमता के साथ चौबीसों घंटे संचालित किया जाए। साथ ही इसमें आने वाली शिकायतों का संज्ञान लेकर फौरन समाधान के प्रयास किए जाएं।

टोल फ्री नंबर 1912 पर दें सूचना: ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि विद्युत समस्याओं के फौरन समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर फोन कर सूचित करें जिससे कि उन्हें शीघ्र राहत प्रदान की जा सके।

उपभोक्ताओं को विद्युत कर्मियों के कार्यों से संतुष्टि मिले इसकी पूरी कोशिश की जाए। उन्होंने कहा कि सभी विद्युत कर्मी आम लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए बदलाव लाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का तुरंत समाधान करें।

किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी: एके शर्मा

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि मौसम खराबी से कहीं पर भी विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें आए तो उसका जल्द ही निस्तारण कराएं। सभी विद्युत कर्मी अपने कार्य स्थल पर रहकर मुस्तैदी के साथ पूरी इमानदारी से काम करें। कार्यों को पूरा नहीं करने में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

रात से ही विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से है संचालित

अरविंद कुमार शर्मा ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि पूरे प्रदेश में विद्युत कर्मियों की हड़ताल से कहीं-कहीं पर विद्युत व्यवधान की समस्याएं थीं। जिसका समाधान हो चुका है। रात से ही विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित है।

उन्होंने कहा कि जहां कहीं पर भी आंधी-पानी के कारण विद्युत आपूर्ति में बाधा होने की शिकायतें मिली थीं उसे भी ठीक करा लिया गया है। फिर भी बेमौसम बरसात, आंधी-पानी से कहीं पर भी विद्युत व्यवधान हुआ हो या लाइन व पोल क्षतिग्रस्त हुए हों, फाल्ट आएं हों, उसे भी जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा।