25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऊर्जा मंत्री बोले बिजली व्यवस्था और कानून हाथ में लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Energy Minister said that strict action will be taken against those who take power system and law in their hands: ऊर्जा मंत्री बोले बिजली व्यवस्था और कानून हाथ में लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

Mar 15, 2023

ऊर्जा मंत्री बोले बिजली व्यवस्था और कानून हाथ में लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के साथ ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सख्त रुख अपनाते हुए बिजली विभाग के विद्युत आंदोलनकारी नेताओं को साफ संदेश दिया कि विद्युत के काम में बाधा और आम लोगों को परेशानी पैदा करने वाले या कानून को हाथ में लेने वालों से अब सख्ती से निपटा जाएगा।

बता दें कि पॉवर ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने बुद्धवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर वार्ता की।

इस दौरान एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने एके शर्मा को भरोसा दिलाया कि उनका संगठन हड़तालियों के साथ नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए हम पूरा सहयोग देंगे।

बिजली कंपनियों का संगठन कर रहा हड़ताल

उत्तर प्रदेश पॉवर ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि बिजली कंपनियों का एक संगठन कार्य बहिष्कार व हड़ताल कर रहा है। इसके मद्देनजर सुबह से ही एसोसिएशन के लगभग एक हजार से ज्यादा अभियंता, जिसमें अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, लेखाकार व कार्मिक प्रदेश के उपभोक्ताओं की विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अपना पूरा योगदान देंगे।

एसोसिएशन ने कहीं ये बात

एसोसिएशन के केंद्रीय पदाधिकारियों ने अपने बिजली कंपनियों के सदस्यों को यह निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को कोई भी समस्या न उठानी पड़े। इसके लिये उन्हें 24 घंटे काम क्यों न करना पड़े।

ऊर्जा मंत्री ने दिया कार्य का भरोसा

यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से बताया कि ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्य प्रदेश के दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंता कार्मिक अपने को कार्य बहिष्कार व हड़ताल से अलग रखते हुए सरकार की नीतियों को पूर्व की भांति आगे बढ़ा रहे हैं। और यह भी आश्वासन दिए हैं कि बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में वह पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।