
शीतलहर और घने कोहरे की वजह से यूपी की यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है। 83 ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट रहीं। इसके अलावा 29 बसों को भी निरस्त कर दिया गया। इससे यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रेनों के लेट होने से लगभग 2 हजार से ज्यादा यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल करा दिए हैं। लेट हुई ट्रेनों में श्रमशक्ति एक्सप्रेस भी शामिल थी जो समय से लगभग सात घंटे लेट रही।
तेजस ट्रेन भी हुई लेट
IRCTC की तेजस एक्सप्रेस शनिवार को पांच से साढ़े पांच घंटे लेट रही। समय से लेट होने पर 956 यात्रियों को दो लाख 39 हजार रुपये का हर्जाना दिया गया। रविवार के दिन ट्रेन को निरस्त कर दिया गया था। सोमवार को दोबारा चली और फिर से कोहरे की वजह से लेट हुई।
दिल्ली जाने वाली तेजस तीन घंटे और आने वाली दो घंटे लेट रही। सोमवार के दिन हुए लेट की वजह से 628 यात्रियों केे हर्जाना दिया जाएगा। नियम के अनुसार तेजस ट्रेन के दो घंटे लेट होने पर IRCTC हर यात्री को 250 रुपए दिया जाएगा।
Published on:
10 Jan 2023 12:28 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
