
अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने बताया कि अटल जी को गुरुद्वारा नाका हिण्डोला में अपार श्रद्धा थी जब-जब भी उन्होंने लखनऊ में अपना चुनाव प्रचार प्रारम्भ किया उससे पहले वो लाल जी टन्डन एवं अपने साथियों के साथ गुरुद्वारा साहिब में अरदास करवाने आते थे ।

पहली बार 1996 में जब वह देश के प्रधान मंत्री बने एवं उनका कार्यकाल 13 दिन का रहा उसके बाद पुनः जब चुनाव हुए तो फिर वो प्रधानमंत्री बने उनका कार्यकाल 13 महीने और उसके बाद वह 5 साल के लिए प्रधानमंत्री बने।

वह देश के तीन बार प्रधानमंत्री बने हर बार चुनाव का प्रचार प्रारम्भ करने से पहले वह गुरुद्वारा नाका हिण्डोला में माथा टेक गुरु महाराज का आर्शीवाद लेने आते थे उनके साथ लाल जी टन्डन , सुरजीत सिंह बरनाला, प्रकाश सिंह बादल, मदन लाल खुराना एवं हरचरन सिंह बल्ली एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति साथ में उपस्थित रहते थे।1996 में जब वह चुनाव प्रचार प्रारम्भ करने से पूर्व अटल जी जब गुरुद्वारा नाका हिण्डोला पहुँचे तो उनकी चुनाव में सफलता की अरदास के उपरान्त उन्हें गुरु की कृपा सिरोपा द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।