
Exhibition, Maryada Purushottam Ramayana,Maryada Purushottam Ramayana news ,Maryada Purushottam ,Aliganj
लखनऊ ,ललित कला अकादेमी क्षेत्रीय केन्द्र अलीगंज में 11.30 बजे वासुदेव कामत ने मर्यादा पुरूषोत्तम, रामायण शीर्षक पर आधारित बनाए चित्रों के प्रदर्शनी की च्च्ज् प्रस्तुति एवं व्याख्यान कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 उत्तम पचारणे द्वारा की गयी तथा वीडियो क्लिप के माध्यम से अपना उद्बोधन भाषण देते हुए। वासुदेव कामत, वरिष्ठ चित्रकार, विशिष्ठ अतिथि अमीर चन्द्र कलाविद्, नई दिल्ली, डॉ0 संजीव किशोर गौतम सदस्य ललित कला अकादेमी नई दिल्ली एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया।
वासुदेव कामत ने अपने व्याख्यान में मर्यादा पुरूषोत्तम राम के जीवन से जुडी विभिन्न घटनाओ एंव पहलुओं पर आधारित चित्रों यथा बाल्यकाल, वनगमन, भरत मिलाप, सीता माता के लिये जनक का मातृत्व प्रेम, हनुमान द्वारा लंका दहन, अहिल्या उद्धार, रावण दहन आदि के माध्यम से आज के सामाजिक परिदृश्य जोडते हुए अपने द्वारा बनाए हुए चित्रों की प्रस्तुति एवं व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि अमीर चन्द्र कलाविद्ने अपने उद्बोधन में मर्यादा पुरूषोत्तम राम आज भी कितने अधिक महत्वपूर्ण एवं प्रासंगिक है यह बताया एवं वासुदेव कामत के जीवन तथा उनका कला क्षेत्र में योगदान का उल्लेख किया।
Published on:
24 Dec 2020 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
