
Aadhaar Card
लखनऊ. भारत को डिजिटल बनाने में केंद्र व राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। लेकिन दूसरी ओर जालसाज इस डिजिटल इंडिया के अभियान में भी सेंध लगाने में जुटे हुए हैं। जिस आधार कार्ड को जनता की सहूलियत के लिया बनाया गया, वहीं अब जालसाजों की वजह से उनके लिए मुसीबत का जड़ बनता जा रहा है। अब आधार कार्ड से जुड़े मोबाईल सिम की खरीद व ई केवाईसी पर भी जालसाजों अपना माया जाल बिछा दिया है। इसके जरिये वह लोगों की सिक्योर जानकारी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
आधार से ई केवाईसी व सिम जारी करने में जालसाजी
आप अगर किसी मोबाईल शॉप पर अपने पुराने सिम को आधार से लिंक कराने के लिए प्रक्रिया पूरी करने जा रहे हैं या कोई नया सिम जारी कराने हैं, तो सावाधान हो जाए। दरअसल कुछ दुकानदार बायोमीट्रिक मशीन पर डबल टाइम फिंगर इंप्रेशन लेकर आपकी आईडी पर दूसरे को फर्जी सिम इश्यू कर रहे हैं। ऐसे ही मामले साइबर क्राइम सेल ने एक आरोपी को पकड़ा है, इसके खिलाफ हजरतगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। सीओ हजरतगंज अभय कुमार के मुताबिक कृष्णापुरी कॉलोनी में रहने वाले हिमांशु वर्मा ने शिकायत दी थी कि उसके आधार नंबर के जरिये जारी कराया गया सिम किसी अन्य के पास मौजूद है। जो कि उसकी जानकारी के बिना एक्टिवेट हुआ है। उसने बताया कि हाल में एक मोबाईल शॉप पर नया सिम लिया था। संभवता उसने कोई जालसाजी की हो। इस पर पुलिस हिमांशु के बताए अनुसार बछरावां निवासी मोबाईल शॉप के मालिक आशीष कुमार द्विवेदी हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में आशीष ने बताया कि उसने हिमांशू को बिना बताए दो बार बायोमीट्रिक मशीन पर उसका फिंगर इंप्रेशन लिया। इसके बाद उसके सिम के साथ एक अन्य सिम भी उसी आधार कार्ड की आईडी पर एक्टिवेट कर दिया। वह अब तक दूसरे लोगों की आईडी पर ऐसे दर्जनों सिम एक्टिवेट कर चुका है। जिन्हें थोड़े ज्यादा पैसे पर दूसरे ग्राहकों को बेच देता था। जिनके पास सिम लेने के लिए आई़डी नहीं होती थी।
Published on:
09 Oct 2017 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
