12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मशहूर Book seller राम आडवाणी का निधन

पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे राम आडवाणी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Mar 09, 2016

ram advani

ram advani

लखनऊ.
मशहूर बुक सेलर राम आडवाणी का बुधवार सवेरे निधन हो गया। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनकी उम्र 95 साल थी। हजरतगंज स्थित उनका बुक स्टोर प्रदेश के ऐतिहासिक बुक स्टोर्स में गिना जाता रहा है। वहीं बुक सेलर के तौर पर राम आडवाणी काफी मशहूर रहे हैं।


राजधानी में साल 1947 में उन्होंने बुक सेलर के तौर पर काम शुरू किया था। उनके मित्र नवीन बताते हैं कि उनका रिश्ता ग्राहकों से एक दुकानदार और ग्राहक जैसा नहीं बल्कि दोस्त जैसा था। वे लोगों से अक्सर उनकी पसंद, नपसंद के बारे में पूछते थे। वे नए बुकसेलर्स से कॉम्पिटिशन भी नहीं मानते थे। वह कहते थे कि लगभग 60 साल से वह बुक बेच रहे हैं। उन्हें नए कॉम्पिटिटर्स से कोई दिक्कत नहीं।


राम आडवाणी के निधन की खबर सुनते ही सुबह से शहरवासी शोक में डूबे हुए हैं। सोशल मीडिया ग्रुप्त पर सुबह से शोक जताया जा रहा है। सोशल मीडिया ग्रुप 'जहान-ए-अवध' ने राम आडवाणी को खुद ही एक किताब की उपाधी दी तो वहीं हेरिटेज लवर्स में उनके निधन को एक दौर का खत्म हो जाना कहा गया।

ये भी पढ़ें

image