16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑपरेशन ग्रीन योजना से किसानों को मिलेगी राहत, आलू-टमाटर की खेती पर 50% सब्सिडी

Operation Greens Scheme: आपरेशन ग्रीन योजना के तहत आलू क्लस्टर के 17 और टमाटर क्लस्टर के 19 जिलों में अनुदान मिलेगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Mar 14, 2023

Operation Greens Scheme potato-tomato cultivation

प्रतीकात्मक तस्वीर

यूपी सरकार ने आलू और टमाटर के गिरते दामों को देखते हुए आपरेशन ग्रीन योजना लागू की है। इस योजना के तहत आलू क्लस्टर के 17 और टमाटर क्लस्टर के 19 जिलों में किसानों को लागत का पचास फीसदी अनुदान दिया जाएगा।

उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण निदेशक डा.आरके तोमर ने बताया, “केन्द्र सरकार की यह योजना बाजार में दोनों फसलों के औसत भाव में गिरावट आने पर लागू की जाती है। इसके लिए तीन साल के भाव का आंकलन किया जाता है। प्रदेश में इस बार योजना लागू की गई है।”

अपनी उपज ले जाने पर मिलेगी सब्सिडी
निदेशक डा.आरके तोमर ने आगे बताया, “इस योजना के तहत पूरा लेनदेन बैंकों के जरिए ही होगा। इसके तहत किसान और एफपीओ यानी किसान उत्पादक संगठन को ढुलाई भाड़े में पचास फीसदी अनुदान दिया जाएगा। जबकि आढ़तियों को माल भंडारण में भी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: नोएडा में 100 से ज्यादा चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, एक ही परिवार के हैं आरोपी

राज्य के उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने बताया, “प्रदेश सरकार ने आलू के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके। इसके लिए बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत औसत गुणवत्ता का आलू 650 रुपये प्रति कुन्तल की दर से खरीदने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए मैनपुरी, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कौशाम्बी, उन्नाव एवं बरेली में राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ के क्रय केन्द्र खोले जा रहे हैं।”

आलू की होगी ऑनलाइन मार्केटिंग
उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया, “कोल्ड स्टोरेज के मालिकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कृषकों को आलू भण्डारण में किसी प्रकार की कोई समस्या न आए। प्रदेश में आलू बाहुल्य क्षेत्र में ई-नैम के माध्यम से आलू की ऑनलाइन मार्केटिंग होगी।

आलू क्लस्टर के लिए हैं ये जिले
प्रयागराज, बाराबंकी,जौनपुर, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, मथुरा, कन्नौज, अलीगढ़, मैनपुरी, आगरा, हाथरस, कानपुर नगर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, इटावा और सम्भल जिले हैं। टमाटर क्लस्टर के जिले मैनपुरी, आगरा, एटा, बाराबंकी, जालौन, उन्नाव, लखनऊ, अलीगढ़, मथुरा, जालौन, सोनभद्र, हमीरपुर, कासगंज, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, अयोध्या, फतेहपुर, मथुरा, बस्ती।