8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान अब अनाज के साथ पैदा कर सकेंगे डीजल व पेट्रोल बढ़ेगी आय, यूपी में बड़े पैमाने पर एथेनॉल प्लांट की होगी स्थापना

यूपी में शीघ्र ही बड़े पैमाने पर एथेनॉल प्लांट की स्थापना की जाएगी। एथेनॉल प्लांट की स्थापना के बाद यूपी के किसानों को काफी फायदा होगा। किसान फसल का उत्पादन कर जहां अपनी आय बढ़ाएंगे वहीं अपशिष्ट पदार्थों के माध्यम से डीजल व पेट्रोल बनाने में इस प्लांट के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification
किसान अब अनाज के साथ पैदा कर सकेंगे डीजल व पेट्रोल बढ़ेगी आय, यूपी में बड़े पैमाने पर एथेनॉल प्लांट की होगी स्थापना

किसान अब अनाज के साथ पैदा कर सकेंगे डीजल व पेट्रोल बढ़ेगी आय, यूपी में बड़े पैमाने पर एथेनॉल प्लांट की होगी स्थापना

यूपी में शीघ्र ही बड़े पैमाने पर एथेनॉल प्लांट की स्थापना की जाएगी। एथेनॉल प्लांट की स्थापना के बाद यूपी के किसानों को काफी फायदा होगा। किसान फसल का उत्पादन कर जहां अपनी आय बढ़ाएंगे वहीं अपशिष्ट पदार्थों के माध्यम से डीजल व पेट्रोल बनाने में इस प्लांट के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेंगे। ऐसे में जहां किसानों की आमदनी बढ़ेगी वहीं उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने में एथेनॉल प्लांट लगने से रोजगार भी मिलेंगे। एम्बीशनविन कंपनी का दावा है कि भारत सरकार के साथ मिलकर यूपी में बड़े पैमाने पर एथेनॉल प्लांट की स्थापना करने जा रही है।

बेरोजगार युवकों को मिलेगा रोजगार

एंबीशनविन बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड, उत्तर प्रदेश में 750 केएलपीडी के एथेनॉल प्लांट लगाने जा रहा है। यह प्लांट अनाज और गन्ने के रस से एथेनॉल का निर्माण करेगा। साथ ही 60 मेगावाट जनरेटर प्लांट की स्थापना भी की जाएगी। यह जनरेटर कोयला, चावल की भूसी, बायोगैस, प्राकृतिक गैस से संचालित होगा। 7*120 केएलपीडी 2G एथेनॉल प्लांट उत्तर प्रदेश में लगाया जाएगा। प्रदेश में इस प्लांट के लगने के बाद लगभग 30000 से 45000 बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें : बजट 2022-23 में यूपी के किसानों को मोदी सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा

यूपी के कई जिलों में शुरू होगी योजना

कंपनी यूपी के कई जिलों में इस योजना को शुरू करने जा रही है। अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर, लखनऊ, बस्ती, आजमगढ़, प्रयागराज मंडल में प्लांट की स्थापना की जाएगी। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम भारत सरकार के एथेनॉल मिश्रित कार्यक्रम (t20) के साथ जुड़कर किया जा रहा है।

अनाज से बनेगा एथेनॉल

उत्तर प्रदेश में स्थापित किए जा रहे थर्मल प्लांट में गन्ने के जूस चीनी के घोल, जव, मक्का और अन्य अनाज से एथेनॉल बनाया जाएगा। यह प्लांट मई 2022 तक बनकर तैयार हो जाएंगे। प्लांट की स्थापना के बाद जहां एक तरफ गन्ने की डिमांड बढ़ जाएगी वहीं दूसरी तरफ मंडल में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इससे उत्तर प्रदेश में 6 लाख किसानों को फायदा होगा।

पेट्रोल व डीजल की तरह होगा प्रयोग

प्लांट के लगने के बाद किसान, गन्ने के निर्माण के साथ-साथ पेट्रोल व डीजल के निर्माण में भी अहम भूमिका अदा करेंगे। इस प्लांट से निर्मित एथेनॉल को अलग-अलग एजेंसी को भेजा जाएगा। जहां पर एथेनॉल को फिल्टर कर पेट्रोल व डीजल की तरह प्रयोग में लाया जाएगा