19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder In Lucknow: शादी वाले दिन ही मंगेतर ने की थी युवती की हत्या, पांच दिन तक जंगल में शव नोचते रहे जानवर

Murder In Lucknow: लखनऊ में शादी न करनी पड़े, इसलिए मंगेतर ने शादी वाले दिन बहाने से युवती को बुलाकर उसका गला घोट दिया। इसके बाद शव को कुकरैल के जंगल में फेंक दिया। यहां पांच दिन तक शव को जंगली जानवर नोचते रहे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

May 10, 2023

fiance strangled girl death on wedding day in Lucknow

Murder In Lucknow: लखनऊ में शादी के दिन युवती की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने उसके मंगेतार को गिरफ्तार किया है। हत्या में और कौन शामिल था, इसकी जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि शादी न करनी पड़े, इसलिए मंगेतर ने शादी वाले दिन बहाने से युवती को बुलाकर उसका गला घोट दिया। इसके बाद शव को कुकरैल के जंगल में फेंक दिया। यहां पांच दिन तक शव को जंगली जानवर नोचते रहे। घटना लखनऊ के महानगर की है। महानगर निवासी कोमल की चार मई को शादी थी। पुलिस ने अब उसके मंगेतर राहुल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बेटी की मौत से नाराज संजय ने कहा कि राहुल अकेले हत्या नहीं कर सकता है। इसके साथ में और भी लोग शामिल हैं। पुलिस उनकी भी गिरफ्तारी करे।

सीसी कैमरों शुरू हुई अन्य आरोपितों की तलाश
महानगर पुलिस अब कोमल के घर से लेकर कुकरैल जंगल जाने वाले कई मार्गों के कैमरों की तलाश कर रही है। घटना के दिन कोमल को राहुल किस रास्ते से जंगल ले गया। उसके पीछे कौन था। अथवा वहां कौन मिला। पुलिस ने राहुल का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। उसकी काल डिटेल्स खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में खूंखार कुत्ते ने मासूम को नोच डाला, कहीं आपने भी तो नहीं पाली कुत्ते की यह प्रजाति?

घटना के पूर्व उसकी किस-किस से बात हुई। काल डिटेल्स के आधार पर अगर कोई अन्य हत्या में शामिल हुआ तो पुलिस उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।

राहुल बोला शादी नहीं करना चाहता था इस लिए मार डाला
गिरफ्तार आरोपित राहुल ने बताया कि वह शादी नहीं करना चाह रहा था। इस लिए उसने कोमल की हत्या की योजना बना डाली। कोमल उस पर शादी का दबाब बना रही थी। पहले कोमल के पिता शादी के लिए राजी नहीं थे। इसके बाद एकाएक उसका भी मन बदल गया। वह दबाव में शादी नहीं कर रहा था।

यह है मामला
चार मई को कोमल की शादी होनी थी। उसी दिन सुबह उसके मंगेतर राहुल ने बहाने से मिलने के लिए बुलाया। बहला फुसलाकर कुकरैल के जंगल में ले गया था। जहां घला घोंटकर हत्या कर दी थी। शव झाड़ियों में छुपा दिया था। घंटों बीत जाने के बाद भी जब युवती नहीं लौटी तो घरवालों ने फोन मिलाया था। मोबाइल स्विच आफ मिला।

यह भी पढ़ें: यूपी में फिर आंधी-बारिश के आसार, 71 जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट

घरवाले घबराकर महानगर कोतवाली पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने आशंका पर मंगेतर को हिरासत में लिया पूछताछ की तो उसने सिरे से नकार दिया था। पांच दिन तक पुलिस को बरगलाता रहा था। मंगलवार रात को पुलिस की सख्ती पर टूट गया और सारी जानकारी दी । पुलिस ने देर रात युवती के मंगेतर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर किया था। हत्या के बाद जंगल में जानवरों ने भी उसे नोंच डाला था।