
रायबेरली. समाज में व्याप्त संकीर्ण मानसिकता, अंधविश्वास, अशिक्षा और अज्ञानता एवं असमानता को प्रतिबिंबित करती फिल्म समानता एक आईना की शूटिंग शुरू हो गई है।शिवगढ़ क्षेत्र के ढेकवा गांव में जन्म लेकर गांव से बॉलीवुड तक सफर तय करने वाले फिल्म निर्देशक एवं निर्माता कपूर चंद्रा इन दिनों अपनी मातृभूमि शिवगढ़ का नाम रोशन करने के लिए ओम बनवारी इंटरटेनमेंट बैनर तले टेली फिल्म समानता एक आईना की शूटिंग में व्यस्त हैं।फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ भवनपुर में पिपरी प्रधान अनुपमा तिवारी एप्रधान प्रतिनिधि नंदकिशोर तिवारी व ढेकवा प्रधान राजबहादुर सिंह द्वारा संयुक्त रुप से मंदिर में नारियल तोड़कर किया गया। फिल्म के कुछ अंश की शूटिंग फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक कपूर चंद्रा अपने गांव में कर रहे हैं।
कपूर चंद्रा ने बताया कि फिल्म की स्टोरी फिल्म की अभिनेत्री और अभिनेता के इर्द. गिर्द घूमती नजर आएगी। फिल्म में समाज में व्याप्त संकीर्ण मानसिकता, अंधविश्वास, अशिक्षा अज्ञानता एवं समानता को प्रतिबिंबित करने के साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी। फिल्म में अभिनेत्री अमृता जायसवाल राधा के किरदार में नजर आएंगी जिनके पति की मौत के बाद उनके सामने पुत्र के लालन पालन की समस्या उत्पन्न हो जाती है। भुखमरी लाचारी से बेबस इलाज के अभाव में राधा अपने बेटे को खो देती हैं। वही फिल्म के अभिनेता शोएब रयनी जमीदार के बेटे विक्रम की भूमिका में नजर आएंगे जो अमेरिका से पढ़कर गांव आते हैं और लोगों को एचआईवी, कुष्ठ एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हैं।
फिल्म में कुष्ठरोगी का किरदार अदा करने वाले शिवम वर्मा को लोग ईंट और पत्थर मरने के साथ ही उनसे बेहद नफरत करते हैं जिन्हें जमीदार के बेटे विक्रम मान सम्मान और उनका इलाज करा कर नया जीवन दान देते हैं। फिल्म के निर्देशक एवं निर्माता कपूर चंद्रा कपूर चंद्रा का दावा है कि फिल्म समानता एक आईना लोगों को बेहद रास आएगी। उनका कहना है कि असली भारत गांव में बसता है गांव आज भी भारतीय सभ्यता और संस्कृति को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। उनकी फिल्म समानता एक आईना की स्टोरी भी गांव पर ही आधारित है। इसके अलावां फिल्म में कैलाश चौधरी आलम हाशमी ,संतोष, देवेंद्र द्विवेदी ,पंकज मिश्रा, विपिन पांडे ,रमाकांत शुक्ला ,ऋषभ सहित लोग मुख्य भूमिका में नजर आएंगे ।
Published on:
11 Mar 2018 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
