24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैंटास्टिक दुल्हनिया को नहीं मिल रहे खरीददार

जिस फिल्म को अवधी भाषा की पहली फिल्म बताया जा रहा है, वह 23 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Feb 11, 2018

fantastic dulhaniya

लखनऊ. सजधज कर तैयार हुई 'फैंटास्टिक दुल्हनिया' को खरीददार नहीं मिल रहे हैं। इसे तैयार करने में काफी रूपया खर्च हुआ लेकिन इसके मालिक फिलहाल खरीददार न मिलने से निराश हैं। दरअसल यह 'फैंटास्टिक दुल्हनिया' एक फिल्म है, जिसे अवधी भाषा की पहली फिल्म बताया जा रहा है और यह 23 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। हैरत की बात यह है कि यह फिल्म देश के मात्र एक सिनेमाघर में रिलीज होगी। यह फिल्म फैजाबाद के पैराडाइज सिनेमाघर में प्रदर्शित होगी। फिल्म में उदित नारायण जैसे चर्चित पार्श्व गायक ने अवधी भाषा में गाना गाया है। फिल्म के रिलीज से पहले वितरकों की अरुचि के कारण इसे बड़े पैमाने पर रिलीज नहीं किया जा सका। अवधी भाषा की फिल्म को लेकर अवध क्षेत्र में वितरकों की यह निराशा फिलहाल अवधी भाषा की फिल्मों के लिए कोई शुभ संकेत नहीं है।

यह है फिल्म की पृष्ठभूमि

फिल्म की प्रष्ठभूमि अवधी भाषी क्षेत्र के सामाजिक परिवेश पर आधारित है। फिल्म में एक परिवार की इस कोशिश को चुटीले रूप में प्रदर्शित करने की कोशिश की गई है कि वे किस तरह से युवक की शादी कराने की कोशिश करते हैं और युवक किस तरह से शादी से बचने के लिए बहाने बनाता है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मनोरंजक दृश्य पर्दे पर सामने आते हैं और इन्हीं घटनाक्रमों के माध्यम से अवध क्षेत्र के सामाजिक परिवेश को भी बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करने की कोशिश की गई है।

स्थानीय कलाकारों की भागीदारी

फिल्म में गायन से लेकर अभिनय तक में स्थानीय कलाकारों की बड़ी संख्या में भागीदारी है। इसके अलावा बॉलीवुड के कई चर्चित नाम भी फिल्म से जुड़े हैं। फिल्म के निर्माता राजन पांडेय हैं जबकि निर्देशन शैलेश श्रीवास्तव ने किया है। फिल्म में दिवाकर द्विवेदी, अभय प्रताप सिंह, आरिफ शहडोली, प्रवीण हिंगोनिया, जागृति सिंह, मेघा श्रीवास्तव, स्वाति अग्रवाल सहित कई अन्य कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म में संगीत निर्देशन अशोक शिवपुरी ने किया है। इस फिल्म में जाने माने पार्श्व गायक उदित नारायण ने एक अवधी गाना गाया है।

23 फरवरी को होगी रिलीज

फिल्म के निर्माता राजन पांडेय बताते हैं कि फिल्म फैजाबाद के एक सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। अवधी भाषा की फिल्मों को स्थापित करने के लिए अभी काफी चुनौतियाँ हैं। बड़े पैमाने पर फिल्म को रिलीज इसलिए नहीं किया जा सका क्योंकि अभी अवधी फिल्म को लेकर वितरकों और दर्शकों में उत्साह कम है। फिल्म को एक सिनेमाघर में रिलीज करने के बाद नतीजे सामने आने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।